भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जो न सिर्फ अपने आप में चमत्कारी हैं बल्कि उनसे जुड़े कई ऐसे भी रहस्य हैं जो आज भी अनसुलझे ही रह गए हैं। ठीक ऐसा ही एक मंदिर है मां सरस्वती का, जहां उनकी एक अनोखी प्रतिमा स्थापित है। यूं तो हम सभी ने मां सरस्वती को चार भुजा रूप में ही देखा है लेकिन एक ऐसा मंदिर भी है जहां मां अष्ट भुजा स्वरूप में विद्यमान हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कहां हैं मां सरस्वती का अष्ट भुजा मंदिर?
बिहार के बोध गया में मौजूद है रतनारा गांव जहां निरंजना और मुहाने नदी पर मां सरस्वती का अष्ट भुजा मंदिर स्थापित है। इस मंदिर में मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से सोमवार के दिन की जाती है।
खास बात यह है कि मां सरस्वती की स्थापित प्रतिमा की पूजा विद्या प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि संतान प्राप्ति की बाधा दूर करने के लिए की जाती है। यहां मां सरस्वती को संतान देने वाली देवी माना गया है।
इस मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा 4 फीट ऊंची है और हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस मंदिर में देवी की प्रतिमा सफेद नहीं बल्कि काली है। इस मंदिर की उत्तरी दिशा में कई शिवलिंग भी हैं।
क्या है मां सरस्वती के अष्ट भुजा मंदिर की मान्यता?
मां सरस्वती के इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां आकर जो भी व्यक्ति अपने पूर्वजों या पितरों के निमित्त दान-धर्म करता है और उनका श्राद्धकर्म करता है उस पर पितरों की कृपा हमेशा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें:घर में नहीं टिकता है पैसा तो लाल मिर्च से करें ये तीन काम
इसी कारण से यह मंदिर 54 पिंडबेदी में से एक है। इस मंदिर को लेकर ऐसा माना जाता है कि मां सरस्वती की पूजा करने से माता व्यक्ति के आठ विकार हर लेती हैं और उसके जीवन में खुशियों के रास्ते खोल देती हैं।
अगर आपने भी कभी मां सरस्वती के अष्ट भुजा रूप के दर्शन नहीं किये हैं तो आज इस लेख के माध्यम आप भी यह जान सकते हैं कि आखिर कहां है मां सरस्वती की आठ भुजाओं वाला मंदिर और क्या है उससे जुड़ी मान्यता। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों