Anant Chaturdashi 2023 : अनंत चतुर्दशी के दिन क्या करें और क्या न करें

हिंदू धर्म में भाद्रपद माह की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान के पूजा की जाती है। 

Lord Vishnu Pooja

(anant chaturdashi) हिंदू पंचांग के हिसाब से भाद्रपद माह की चतुर्दशी तिथि दिनांक 27 सितंबर को रात 10 बजकर 18 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 49 मिनट तक है। इसलिए अनंत चतुर्दशी दिनांक 28 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन अनंत पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।

यह दिन भगवान सृष्टि के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित है। इस दिन खासकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। वहीं पूजा के समय भगवान विष्णु को अनंत रक्षा सूत्र अर्पित किया जाता है। ऐसी मानयता है कि इस दिन भगवान विष्णु को रक्षा सूत्र बांधने से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लग जाते हैं। साथ ही मानसिक और शारीरिक परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है।

अब ऐसे में इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

अनंत चतुर्दशी के दिन जरूर करें ये काम (Do these things on Anant Chaturdashi 2023)

Rakshasutra

  • अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र), यमुना नदी और शेषनाग की खास पूजा करने का विधि-विधान है।
  • इस दिन अनंत सूत्र बांधा जाता है, लेकिन सूत्र बांधने से पहले भगवान विष्णु को अर्पित अवश्य करें।
  • इस दिन रेशम और सूत के धागे का अनंत सूत्र का उपयोग कर सकते हैं।
  • अनंत सूत्र बांधने से पहले 14 गांठ जरूर बांधे और उसके बाद विधिवत पूजा करें ।
  • जो व्यक्ति अनंत सूत्र बांधना चाहते हैं, वह अनंत सूत्र को एक साल तक जरूर बांधें।

इसे जरूर पढ़ें - Anant Chaturdashi Kab Hai 2023: अनंत चतुर्दशी के दिन इस मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन, जानें पूजा विधि और महत्व

  • अनंत चतुर्दशी के दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं, तो केवल मीठे भोजन ही खाएं और एक समय ही समय भोजन करें।
  • अनंत चतुर्दशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन जरूर कराएं और दक्षिणा जरूर दें।

अनंत चतुर्दशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम (dont do these things on Anant Chaturdashi 2023)

  • अनंत चतुर्दशी के दिन कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे दूसरों को हानि पहुंचें।
  • अनंत चतु्र्दशी के दिन मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और लड़ाई झगड़ा करने से बचना चाहिए।
  • इस दिन अगर आपने सूत्र बांधा है, तो बिल्कुल भी ना तोड़ें और न ही उसे टूटने दें। ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Anant Chaturdashi 2023 Upay: अनंत चतुर्दशी पर करें ये उपाय, हर अबाध से मिलेगी मुक्ति

  • इस दिन रेशम और सूते के धागे के अलावा कोई भी सूत्र बांधने से बचें। वरना आपको परेशानियां झेलनी पड़ सकती है और मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं।
  • इस दिन पशु-पक्षियों को परेशान न करें।
  • इस दिन प्याज और लहसून (लहसून के ज्योतिष उपाय) खाना भी वर्जित माना जाता है।

अनंत चतुर्दशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इस लेख में विस्तार से जानें और अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP