anant chaturdashi  ke upay in hindi

Anant Chaturdashi Upay 2023: अनंत चतुर्दशी पर करें ये उपाय, हर बाधा से मिलेगी मुक्ति

Anant Chaturdashi Upay 2023: अनंत चतुर्दशी का पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस पर्व को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है।  
Editorial
Updated:- 2023-09-27, 16:02 IST

Anant Chaturdashi Upay 2023: हिन्दू धर्म में अनंत चतुर्दशी का बहुत महत्व माना जाता है। अनंत चतुर्दशी तिथि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। 

अनंत चतुर्दशी का पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस पर्व को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। 

विशेष बात यह है कि इसी दिन शुभ समय में गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है। इस दिन गणेश जी की भक्तों पर विशेष कृपा होती है।

ज्योतिष में भी इस दिन को बहुत खास माना गया है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। 

मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन किये गए उपाय हमेशा फलित होते हैं और व्यक्ति के जीवन से दुखों और कष्टों का अंत कर देते हैं। 

अनंत चतुर्दशी के उपाय (Anant Chaturdashi Ke Upay)

anant chaturdashi ke upay

  • अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद कलाई पर चौदह गांठ वाला रेशमी धागा बांधें। इसे अनंतसूत्र कहते हैं। 
  • धार्मिक मान्यता के अनुसार, विधिवत पूजा करके बांह पर धागा बांधने से आत्मविश्वास में वृद्धि और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

यह भी पढ़ें: Mythology Mystery: जानें तीन-तीन भगवान विष्णु का रहस्य

  • अनंत चतुर्दशी के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करने का भी विशेष विधान और कई लाभ है। इससे सुखों का विकास होता है।
  • साथ ही, ग्रह भी शांत हो जाते हैं और घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर हो जाता है। सत्यनारायण भगवान की पूजा से समृद्धि आती है।
  • अनंत चतुर्दशी के दिन 14 जायफल लेकर उन्हें पवित्र जल में प्रवाहित करना चाहिए। इससे घर की नकाराताम्कता दूर हो जाती है। 

यह भी पढ़ें: Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

  • इस दिन एक कलश में 14 लौंग और कपूर (कपूर के उपाय) डालकर जलाएं। फिर कलश को चौराहे पर रख दें। इससे बुरी नजर जल्दी उतर जाएगी। 
  • आपके घर में कोई बीमार है तो इस दिन एक अनार लें और उसे बीमार व्यक्ति के सिर पर से 14 बार उसारें। स्वास्थ्य अच्छा होगा।

 

आप भी अनंत चतुर्दशी के दिन भगवन विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ इस लेख में बताये गए ज्योतिष उपायों को आजमाकर कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं और जीवन की हर बाधा को दूर कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image credit: shutterstock, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;