ज्योतिष में ऐसी कई बातें बताई जाती हैं जिनका हमारे जीवन से कोई न कोई संकेत जरूर होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
ऐसी ही एक बात मृतक के गहनों से जुड़ी होती है। मान्यता है कि यदि कोई जीवित व्यक्ति मृतक की किसी भी चीज का इस्तेमाल करता है तो उसे इसके कुछ नकारात्मक प्रभाव देखने पड़ सकते हैं।
मुख्य रूप से आपको मृतक के गहने न पहनने की सलाह दी जाती है और यह कहा जाता है कि आपको इन आभूषणों को यदि किसी वजह से धारण करना पड़े भी तो आपको कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। आइए ज्योतिषाचार्य पंडित राधाकांत वत्स से जानें इसके बारे में विस्तार से।
क्या मृत व्यक्ति के गहने पहनना ठीक है?
ऐसा कहा जाता है कि सोने का संबंध सूर्य ग्रह से होता है और यदि आप ऐसा करते हैं तो सूर्य की ऊर्जा का नकारात्मक प्रभाव जीवित व्यक्ति के जीवन में हो सकता है। सूर्य को एक ऊर्जा वाला ग्रह माना जाता है जिसके चारों तरफ सारे ग्रह घूमते हैं।
जब आप किसी मृतक के सोने के गहने पहनते हैं तो आपके शरीर को उसकी नकारात्मक ऊर्जा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने लगती है और सूर्य की स्थति कमजोर होने की वजह से स्स्प्की सेहत से लेकर आर्थिक स्थिति तक में बुरा प्रभाव पड़ने लगता है।
इसे जरूर पढ़ें: Hindu Beliefs: मरे हुए व्यक्ति के कपड़े क्यों नहीं पहनने चाहिए?
मृतक के गहने पहनने से क्या होता है?
ऐसा माना जाता है कि यदि कोई भी व्यक्ति मृतक के गहने पहनता है तो उसके शरीर की ऊर्जा पर इसका दुष्प्रभाव होने लगता है। मुख्य रूप से जब कोई मृतक के सोने के आभूषण पहनता है तो उसकी कुंडली में सूर्य कमजोर होने लगता है और उसका बुरा प्रभाव दिखने लगता है।
इसका एक मुख्य कारण यह है कि सोना सूर्य की धातु है और व्यक्ति की मृत्यु के बाद उन गहनों की सूर्य ऊर्जा कम हो जाती है। वह गहने जब कोई जीवित व्यक्ति पहनता है तो उसके जीवन में इन गहनों के कई नकारात्मक प्रभाव दिखाई देने लगते हैं।
इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति में भी होने लगता है क्योंकि कमजोर सूर्य आपको हर जगह से नुकसान पहुंचा सकता है। मृतक के गहने पहनने से आपकी नौकरी में इसके दुष्प्रभाव दिख सकते हैं। आपको व्यापार में घाटा हो सकता है। आपके ऐसे काम बिगड़ सकते हैं जिनकी आप उम्मीद न करते हों।
मृतक के गहनों के लिए गरुण पुराण में कही गई है ये बात
गरुण पुराण में कहा गया है कि यदि कोई जीवित व्यक्ति मृतक के गहने या कोई भी प्रिय वस्तु इस्तेमाल करती है तो उसकी आत्मा को शांति नहीं मिल पाती है। ऐसा करने से मृतक की आत्मा हमेशा आस-पास मौजूद रहती है और मुक्ति नहीं मिलती है।
यदि ऐसा कोई करता है तो मृतक की आत्मा का आकर्षण सदैव जीवित व्यक्तियों की तरफ बना रहता है और यह पितृ दोष का कारण भी बन सकता है। इसी वजह से मृतक की किसी भी प्रिय वस्तु खासतौर पर गहनों का इस्तेमाल करने से मना किया जाता है। यदि आप मृतक की निशानी के रूप में गहनों को रखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इन्हें शरीर में धारण नहीं करना चाहिए।
मृतक के गहनों का शुद्धिकरण करके धारण कर सकते हैं
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स जी बताते हैं कि यदि आप मृतक के गहनों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका शुद्धिकरण जरूर करवाना चाहिए। इसके शुद्धिकरण के लिए आप इन गहनों को 24 घंटे तक गंगाजल में रखें और पंडित की सलाह से कुछ मंत्रों के साथ इन्हें किसी भी अशुद्धि से मुक्त कर सकते हैं।
ऐसा करने के बाद आप मृतक के गहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे मृतक का मोह भी उन गहनों से समाप्त होने लगता है। शुद्धिकरण का एक अन्य तरीका भी है जिसमें आपको इन गहनों को हवन की राख में 24 घंटों तक रखना होता है।
मृतक के गहने धारण करने से पहले करें या काम
शुद्धिकरण के बाद यदि आप मृतक के गहनों को धारण कर रहे हैं तो आपको इन्हें पीले धागे के साथ ही कुछ दिनों तक पहनना चाहिए। शुद्धिकरण के बाद भी गहनों को सीधे ही शरीर पर धारण नहीं करना चाहिए। हालांकि 21 दिन तक पीले धागे के साथ पहनने के बाद आप इन्हें सीधे ही धारण कर सकती हैं।
क्या मृतक के चांदी या अन्य धातु के गहने पहने जा सकते हैं?
यदि आप मृतक के चांदी या अन्य किसी धातु के गहने भी पहनते हैं तो आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता है। चांदी के गहने पहनने से आपका चंद्रमा कमजोर हो सकता है क्योंकि इसे चंद्रमा की धातु माना जाता है। इसलिए आपको कोई भी गहना पहनने से पहले उसका शुद्धिकरण जरूर करना चाहिए और किसी ज्योतिष एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए, जिससे आपके जीवन में इसका कोई दुष्प्रभाव न हो।
यदि आप किसी भी मृत व्यक्ति के गहने धारण करते हैं तो आपको यहां बताई बातों का दिन जरूर रखना चाहिए, जिससे कोई गलत प्रभाव न हो। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों