जब हम किसी को कोई भी चीज उपहार में देते हैं, तो उसके पीछे सबसे ज्यादा यह मायने रखता है कि सामने वाले की पसंद और जरूरत क्या है। यदि हम ज्योतिष की बात करें, तो किसी को उपहार में कोई भी चीज देते समय इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी होता है कि वह ज्योतिष के अनुसार सकारात्मक ही होनी चाहिए।
उपहार के रूप में कुछ विशेष चीजों को देने से मना किया जाता है। इनमें से जूते और चप्पल मुख्य रूप से किसी को भी उपहार में न देने की बात की जाती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप किसी व्यक्ति को उपहार में जूते देते हैं, तो उसके साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं या इसके प्रभाव से आपसी झगड़े बढ़ सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में विस्तार से।
आपको जूते गिफ्ट क्यों नहीं करने चाहिए?
ज्योतिष की मानें तो हम जिस व्यक्ति को भी उपहार में जूते देते हैं वह हमसे दूर जाने लगता है। इसका मतलब यह हुआ कि उसका जुड़ाव आपसे कम होने लगता है और उनके नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में आने लगते हैं।
किसी व्यक्ति को जूतों का उपहार देने से वो मानसिक रूप से भी आपसे दूर हो जाता है और उसके साथ रिश्तों में दूरी आने लगती है। हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है, लेकिन ज्योतिष आपको इस बात की सलाह नहीं देता है कि आप किसी को भी जूते का उपहार दें।
क्या हम किसी को जूते गिफ्ट कर सकते हैं?
अगर हम किसी को भी जूतों का उपहार दे रहे हैं तो कोशिश ये करनी चाहिए कि वो उन्हें उपहार के रूप में न देकर सीधे उसको पैसे देकर ही लें या फिर आप इस उपहार के बदले में पैसे लें।
दरअसल आपको ऐसी कोई भी चीज उपहार में न देने की सलाह दी जाती है जो झगड़ों का कारण बने और जूते उनमें से एक हैं। हालांकि आप ऐसे लोगों को जूतों का उपहार दे सकते हैं जो आपके ऊपर आश्रित हों। जैसे आप अपने बच्चों या बुजुर्ग माता-पिता को यदि जूतों का उपहार देते हैं, तो ये आपके लिए अच्छा माना जाता है। यदि हम जीवनसाथी की बात करें तो भूलकर भी उन्हें उपहार में जूते न दें।
किन लोगों को दे सकते हैं जूते का उपहार
उपहार के रूप में जूते देने पर हमेशा से ही मिश्रित राय बनी रही ह। यदि आप किसी को जूते उपहार में देने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले उसके साथ अपने संबंधों पर विचार जरूर करें।
यदि आपका उनसे खास रिश्ता है तो आप उन्हें दिखाकर उनकी पसंद के जूतों का उपहार दे सकते हैं। खासतौर पर किसी करीबी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को आप उपहार में जूते दे सकते हैं। हालांकि आपको किसी ऐसे व्यक्ति को जूते उपहार में नहीं देने चाहिए जिसके साथ आपका अधिक औपचारिक या दूर का रिश्ता है, ऐसा करना अनुचित माना जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: उपहार में भूलकर भी न लें ये चीजें, बिगड़ सकते हैं सभी काम
उपहार में न दें इस्तेमाल किए हुए जूते
आपको कभी उपहार में ऐसे जूते किसी को भी नहीं देने चाहिए जो आपने इस्तेमाल किए हों। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जूतों को जमीन से नकारात्मक ऊर्जा लाने वाला माना जाता है और इन्हें उपहार के रूप में देने से आपका जीवन भी नकारात्मक होने लगता है।
उपहार में क्या नहीं देना चाहिए
ऐसा माना जाता है कि आपको किसी को भी उपहार में कुछ चीजें नहीं देनी चाहिए। आपको कभी भी कोई नुकीली चीज किसी को नहीं देनी चाहिए। आपको किसी करीबी को भी रुमाल या देवी-देवताओं की मूर्तियां नहीं देनी चाहिए। आपको कोशिश करनी चाहिए कि ऐसी कोई भी चीज उपहार में न दें जिससे आपके रिश्तों में कोई मनमुटाव न आए।
यदि आप किसी को भी उपहार देना चाहते हैं तो आपको ज्योतिष से जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों