उपहार में भूलकर भी न लें ये चीजें, बिगड़ सकते हैं सभी काम

जब भी हमें कोई उपहार देता है, तो उसे आशीर्वाद समझकर रख लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उपहार लेने के भी नियम बताए गए हैं। 

What things are not taken as a gift

(what things are not taken as a gift) किसी अपने को स्पेशल फील करवाने के लिए सबसे बेहतर तरीका है उपहार लेना और देना। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी भी व्यक्ति को उपहार दे रहे हैं या ले रहें हैं, तो अनजाने में कई ऐसे तोहफे दे देते हैं।

जिसके कारण हमारे जीवन में नकारात्मकता आने लग जाती है और कभी सफलता नहीं मिलती है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि उपहार में कैसी चीजें लेने से बचना चाहिए।

उपहार में भूलकर भी न लें अंगूठी (Don't take a ring as a gift)

engagement ring istock

कई बार हमें तोहफे में किसी व्यक्ति से अंगूठी मिल जाती है, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि जो व्यक्ति अंगूठी देता है, उस व्यक्ति की सेहत, जीवन के उतार-चढ़ाव और आर्थिक स्थिति जुड़ी होती है। इसे लेने से उसका असर अंगूठी लेने वाले व्यक्ति पर पड़ सकता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति से अंगूठी लेने से बचना चाहिए।

उपहार में भूलकर भी न लें घड़ी (Don't take a watch as a gift)

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी किसी व्यक्ति से उपहार में घड़ी नहीं लेना चाहिए, क्योंकि घड़ी को व्यक्ति के समय से जोड़कर देखा जाता है। अगर किसी व्यक्ति का समय खराब चल रहा है, तो उसे उसका असर उपहार लेने वाले पर भी पड़ सकता है। इसलिए कभी किसी व्यक्ति से उपहार में घड़ी लेने से बचना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें - Astro Tips: गिफ्ट में भूलकर भी न दें ये 8 चीजें, पड़ सकती है रिश्तों में दरार

उपहार में भूलकर भी न लें पेन (Don't take a pen as a gift)

ऐसी मान्यता है कि कभी किसी व्यक्ति से उपहार में पेन लेने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि पेन लेने व्यक्ति को आर्थिक तंगी (आर्थिक तंगी उपाय) का सामना करना पड़ सकता है और उसे कभी शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है।

उपहार में भूलकर भी न लें जूते-चप्पल (Do not take shoes and slippers as gifts)

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी किसी व्यक्ति से उपहार में जूते-चप्पल लेने से बचना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि पैरों में शनि (शनिमंत्र) का वास होता है। अगर किसी व्यक्ति पर शनि के दुष्प्रभाव चल रहे हैं, तो उसका असर व्यक्ति के ऊपर भी पड़ता है और उसे कभी सफलता नहीं मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें - Wedding Gift Ideas: अब शादी में लिफाफे नहीं, बल्कि दें ये खास गिफ्ट्स

उपहार में भूलकर भी न लें कपड़े (Don't take clothes as a gift)

ऐसी मान्यता है कि उपहार में कभी किसी व्यक्ति से कपड़े नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से देने वाले व्यक्ति का नकारात्मक ऊर्जा तोहफा लेने वाले व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है। जिससे उसे कभी सुख-सौभाग्य की प्राप्ति नहीं होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP