Kisi Aur Se Jhadu Lena Theek Hai Ya Nahi: ज्योतिष शास्त्र में घर में रोजाना के लिए इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का उल्लेख मिलता है। इन्हीं में से एक है झाड़ू। ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई बातें बताई गई हैं, जैसे कि घर में कितनी झाड़ू रखनी चाहिए, घर में झाड़ू कहां रखनी चाहिए, क्या किसी को अपनी झाड़ू देनी चाहिए या नहीं, घर में झाड़ू कब लानी चाहिए और झाड़ू रखने का सही तरीका क्या है आदि। इसी कड़ी में आज ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से हम जानेंगे कि क्या किसी और से उसकी झाड़ू लेना ठीक है या नहीं और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क।
अक्सर ऐसा होता है कि अपने घर की झाड़ू खराब हो जाती है या फिर टूट जाती है और बाजार से नई झाड़ू आ भी नहीं पाती तो दूसरों से झाड़ू मांगकर लोग उसका इस्तेमाल पाने घर में करते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या किसी और की घड़ी हाथ में पहननी चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि झाड़ू में नकारात्मक ऊर्जा को खींचने की बड़ी क्षमता होती है। ऐसे में अगर आप किसी दूसरे के घर की झाड़ू को अपने घर में इस्तेमाल करते हैं तो यह गलत है।
असल में जब आप किसी और की झाड़ू को अपने घर या घर के आंगन को साफ करने के लिए प्रयोग में लाते हैं तो इससे उस घर की नकारात्मकता आपके घर में फौरन प्रवेश कर जाती है।
यह भी पढ़ें: तकिये के नीचे शमी की जड़ रखने से क्या होता है?
फिर वही नेगेटिव एनर्जी आपके घर पर कई तरीकों से बुरा प्रभाव डालने लगती है, जैसे कि घर में बार-बार कोई बीमार पड़ने लगता है, घर की तरक्की रुक जाती है, पारिवारिक क्लेश रहता है आदि।
इसी कारण से ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि किसी दूसरे की झाड़ू का इस्तेमाल कभी भी अपने घर में साफ-सफाई के लिए नहीं करना चाहिए। इससे राहु का दुष्प्रभाव भी बढ़ने लगता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किसी और से उस व्यक्ति की झाड़ू ले सकते हैं या नहीं और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।