क्या किसी दूसरे से उसकी झाड़ू लेना सही है?

ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई बातें बताई गई हैं, जैसे कि घर में कितनी झाड़ू रखनी चाहिए, घर में झाड़ू कहां रखनी चाहिए, क्या किसी को अपनी झाड़ू देनी चाहिए या नहीं, घर में झाड़ू कब लानी चाहिए और झाड़ू रखने का सही तरीका क्या है आदि।

kya kisi se jhadu le sakte hain

Kisi Aur Se Jhadu Lena Theek Hai Ya Nahi: ज्योतिष शास्त्र में घर में रोजाना के लिए इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का उल्लेख मिलता है। इन्हीं में से एक है झाड़ू। ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई बातें बताई गई हैं, जैसे कि घर में कितनी झाड़ू रखनी चाहिए, घर में झाड़ू कहां रखनी चाहिए, क्या किसी को अपनी झाड़ू देनी चाहिए या नहीं, घर में झाड़ू कब लानी चाहिए और झाड़ू रखने का सही तरीका क्या है आदि। इसी कड़ी में आज ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से हम जानेंगे कि क्या किसी और से उसकी झाड़ू लेना ठीक है या नहीं और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क।

किसी और की झाड़ू इस्तेमाल करने से क्या होता है? (What Happens If We Borrow Broom From Someone Else)

can we borrow broom from someone

अक्सर ऐसा होता है कि अपने घर की झाड़ू खराब हो जाती है या फिर टूट जाती है और बाजार से नई झाड़ू आ भी नहीं पाती तो दूसरों से झाड़ू मांगकर लोग उसका इस्तेमाल पाने घर में करते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि झाड़ू में नकारात्मक ऊर्जा को खींचने की बड़ी क्षमता होती है। ऐसे में अगर आप किसी दूसरे के घर की झाड़ू को अपने घर में इस्तेमाल करते हैं तो यह गलत है।

असल में जब आप किसी और की झाड़ू को अपने घर या घर के आंगन को साफ करने के लिए प्रयोग में लाते हैं तो इससे उस घर की नकारात्मकता आपके घर में फौरन प्रवेश कर जाती है।

यह भी पढ़ें:तकिये के नीचे शमी की जड़ रखने से क्या होता है?

फिर वही नेगेटिव एनर्जी आपके घर पर कई तरीकों से बुरा प्रभाव डालने लगती है, जैसे कि घर में बार-बार कोई बीमार पड़ने लगता है, घर की तरक्की रुक जाती है, पारिवारिक क्लेश रहता है आदि।

can broom borrowed from someone

इसी कारण से ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि किसी दूसरे की झाड़ू का इस्तेमाल कभी भी अपने घर में साफ-सफाई के लिए नहीं करना चाहिए। इससे राहु का दुष्प्रभाव भी बढ़ने लगता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किसी और से उस व्यक्ति की झाड़ू ले सकते हैं या नहीं और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP