भारतीय संस्कृति में तुलसी का पौधा पूजनीय और औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु को भी तुलसी बहुत प्रिय है। यही वजह है कि तुलसी की देवी के स्वरूप में पूजा होती है और यह ज्यादातर घरों के आंगन या बालकनी में देखने को मिल जाता है। तुलसी के पौधे को सकारात्मकता का स्रोत भी माना जाता है। ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में ऐसी मान्यता है कि तुलसी की पूजा और विशेष उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इन्हीं, उपायों में से एक तुलसी के पौधे में कौड़ी रखना भी है।
तुलसी की मिट्टी में कौड़ी रखने के बारे में आपने शायद कई बार सुना होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे में कौड़ी रखने से आखिर क्या होता है? अगर नहीं, तो तुलसी में कौड़ी रखने से पहले इसके असर के बारे में जान लेना चाहिए। इस बारे में हमें पंडित जी श्री राधेश्याम मिश्रा ने बताया है।
तुलसी की तरह ही कौड़ी को भी माता लक्ष्मी का रूप माना गया है। वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, कौड़ी को धन आकर्षित करने की शक्ति मानी गई है। ऐसे में पंडित श्री राधेश्याम मिश्रा के मुताबिक, तुलसी में कौड़ी रखने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है और धन-सौभाग्य को आकर्षित किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?
ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में कौड़ी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय है। ऐसे में जब आप तुलसी के पौधे में कौड़ी रखते हैं तो यह भगवान विष्णु और लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाला माना जाता है। जिससे घर में धन, समृद्धि और ऐश्वर्य का वास होता है.
ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के मुताबिक, तुलसी और कौड़ी, दोनों ही सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत हैं। ऐसे में इन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर और बुरी नजर दूर हो सकती है।
ज्योतिषशास्त्र में ऐसी मान्यता है कि तुलसी में कौड़ी रखने से वास्तु और ग्रह दोष शांत होते हैं। साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है और जीवन में शांति आ सकती है।
अगर आपकी कमाई तो हो रही है, लेकिन धन रूक नहीं रहा है और बेकार के खर्च होते रहते हैं। तब भी तुलसी के पौधे में कौड़ी रखना फायदेमंद हो सकते हैं। ज्योतिषशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि धन हानि या आर्थिक तंगी होने पर तुलसी के पौधे की मिट्टी में कौड़ी रखने से समस्या समाप्त हो सकती है। तुलसी और कौड़ी का यह उपाय देवी लक्ष्मी को घर में आमंत्रित करने वाला उपाय भी माना जाता है।
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, घर में अक्सर क्लेश और कलह होती रहती है तो तुलसी का यह उपाय करना फायदा दे सकता है।
इसे भी पढ़ें: तुलसी के पौधे से चींटियों के निकलने का क्या है मतलब? ज्योतिष से जानें
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।