नवरात्रि के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ने के क्या लाभ हैं?

जहां एक ओर हनुमान जी की पूजा करना शुभ है तो दूसरी ओर नवरात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करना और भी उत्तम माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर नवरात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करने के क्या लाभ हैं।
benefits of chanting hanuman chalisa in navratri

नवरात्रि के दौरान हनुमान जी की पूजा का बहुत महत्व माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्रि में बिना हनुमत पूजा के नौ दिनों के व्रत का फल नहीं मिलता है। वहीं, जहां एक ओर हनुमान जी की पूजा करना शुभ है तो दूसरी ओर नवरात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करना और भी उत्तम माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर नवरात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करने के क्या लाभ हैं।

नवरात्रि में हनुमान चालीसा के पाठ से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

navratri mein hanuman chalisa padhne ki vidhi

नवरात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर और जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है और घर एवं जीवन में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके अलावा, अगर किसी को बुरी नजर ने पकड़ा हुआ है यानी कि अगर कोई बुरी नजर से प्रभावित है तो उस व्यक्ति को या फिर उसके नाम पर किसी अन्य को हनुमान चालीसा का पाठ नवरात्रि में अवश्य करना चाहिए। इससे बुरी नजर नष्ट हो जाती है।

नवरात्रि में हनुमान चालीसा के पाठ से दूर होते हैं जीवन के संकट

हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है, ऐसे में अगर हनुमान जी की पूजा की जाए तो इससे संकटों का नाश होता है, लेकिन नवरात्रि के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने से संकट पैदा करने वाले दोष दूर हो जाते हैं और शुभता का आगमन होता है। नवरात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय से मुक्ति मिलती है और किसी भी परिस्थिति से निकलने का साहस एवं बुद्धिबल प्राप्त होता है।

navratri mein hanuman chalisa padhne ke niyam

नवरात्रि में हनुमान चालीसा के पाठ से नहीं सताते शनि और राहु

शास्त्रों में बताया गया है कि शनि देव और राहु दोनों ही हनुमान जी से डरते हैं और हनुमान जी के भक्तों को कष्ट नहीं पहुंचाते हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि दोष नहीं लगता है, शनि की साढ़े साती में कमी आने लगती है, राहु की महा दशा भी दूर हो जाती है। हनुमान चालीस अक पाठ नवरात्रि में करने से शनि की वक्री दृष्टि नहीं पड़ती और राहु भी शांत रहता है।

यह भी पढ़ें:Navratri Aur Sade Sati: शनि की साढ़े साती से मुक्ति के लिए क्यों लाभकारी मानी जाती है नवरात्रि? जानें इससे जुड़े उपाय

नवरात्रि में हनुमान चालीसा के पाठ से सौभाग्य की होती है प्राप्ति

navratri mein hanuman chalisa padhne ka mahatva

नवरात्रि के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने से सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा, चूंकि सूर्य के शिष्य हैं हनुमान जी ऐसे में शिष्य का नाम जपने से सूर्य की कृपा भी प्राप्त होती है और व्यक्ति के भाग्य को बल मिलता है। भाग्य का साथ प्राप्त होता है और सफलता के मार्ग खुलते हैं। तेजमय व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है और शारीरिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। आरोग्य मिलता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP