Baisakhi 2024 Upay: बैसाखी के दिन जौ से करें ये उपाय, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

अगर आपके दांपत्य जीवन में से प्रेम गायब हो गया है। हर वक्त क्लेश का माहौल बना रहता है। पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है तो बैसाखी के दिन एक किलो जौ को दूध से धोकर घर की पश्चिम दिशा में पोटली में करके बांधें। 

baisakhi  ki remedies

Baisakhi Ke Upay: बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। सिख समुदाय में इस पर्व को मनाने का विशेष महत्व है। यूं तो बैसाखी कई कारणों से मनाई जाती है लेकिन इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य कारण है गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना। इसके अलावा, बैसाखी से सिखों के नए साल की भी शुरुआत होती है। वहीं बैसाखी का ज्योतिष में भी खासा महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बैसाखी के दिन जौ से किये गए कुछ उपाय बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि बैसाखी पर जौ से जुड़े कौन से उपाय करने से कौन से लाभ मिलते हैं।

बैसाखी पर करें दांपत्य जीवन के लिए जौ के उपाय

baisakhi  remedies

अगर आपके दांपत्य जीवन में से प्रेम गायब हो गया है। हर वक्त क्लेश का माहौल बना रहता है। पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है तो बैसाखी के दिन एक किलो जौ को दूध से धोकर घर की पश्चिम दिशा में पोटली में करके बांधें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन का कष्ट दूर हो जाएगा।

बैसाखी पर करें कर्ज मुक्ति के लिए जौ के उपाय

बैसाखी के दिन लाल कपड़े में जौ लपेटकर घर की तोजोरी में रखें और फिर अगले दिन उस जौ की पोटली को किसी मंदिर में दान कर आएं। ऐसा करने से न सिर्फ आप पर से कर्ज का बोझ कम होगा बल्कि अगर अपने किसी को पैसे दिए हुए हैं तो वह भी आपके पास लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें:क्या तुलसी के पौधे को दान करना चाहिए?

बैसाखी पर करें बीमारी दूर करने के लिए जौ के उपाय

baisakhi  astro remedies

अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं और आपको दवा नहीं लग रही है या फिर आपको लंबे समय से कोई बीमारी जकड़े हुए है तो ऐसे में बैसाखी के दिन एक मुट्ठी अनाज लेकर अपनी नजर उतारें या किसी से उतरवायें और फिर उस एक मुट्ठी अनाज को बहते जल में प्रवाहित कर दें।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से बैसाखी के दिन जौ से जुड़े इन उपायों को अपना सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP