Astro Expert: कांसे के बर्तन में रोज करें भोजन, मिलेगी अपार सफलता

अगर आप भी अपने जीवन में यह परेशानियां देख रही हैं, तो कांसे के बर्तन में भोजन करने से आपको काफी लाभ हो सकता है। 

weak budh symptoms pic

ज्‍योतिष शास्‍त्र के आधार पर कई धातुओं को बहुत ज्‍यादा पवित्र माना गया है और किसी न किसी ग्रह से उसका संबंध भी बताया गया है। इन धातुओं में एक नाम कांसे का भी है। इसे बुध ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है। कांसे की धातु को आप धारण भी कर सकते हैं और उसमें भोजन भी ग्रहण कर सकते हैं। इससे आपको जीवन में कई तरह के फायदे मिलेंगे, मगर सबसे ज्‍यादा जो चीज प्रभावित होगी वह यह है कि आपकी कुंडली में बुध ग्रह की दशा सुधर जाएगी।

उज्‍जैन के पंडित मनीष शर्मा जी से हमने इस‍ विषय पर बात की तो वह कहते हैं, 'बुध बुद्धि का कारक होता है। अगर बुध कमजोर है तो आपकी बुद्धि भ्रष्‍ट हो सकती है। बुद्धि का भ्रष्‍ट होना यानि जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ना। ऐसे में कांसे के बर्तन में यदि आप रोज भोजन करते हैं तो आपकी बुद्धि हमेशा ठीक काम करती है।'

इतना ही नहीं, पंडित जी ने हमें यह भी बताया कि किन-किन परिस्थियों में हमें कांसे के बर्तन में भोजन करना चाहिए, जिससे हमें फायदा होगा।

bronze utensils in astrology

कोई रोग होने पर

अगर आपको लंबे वक्‍त से कोई रोग सता रहा है या फिर अचानक ही कोई ऐसा रोग हो गया है, जिसका इलाज लंबा चलने वाला है, तो इस समस्‍या से उबरने के लिए आपको कांसे के बर्तन में भोजन करना चाहिए। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप जिस बर्तन में भोजन कर रहे हैं, उसमें किसी को भोजन न करने दें और किसी और के बर्तनों में भी आपको भोजन नहीं करना है।

बदल जाता है चेहरा

यदि आपके चेहरे की सुंदरता प्रभावित हो रही है या फिर बहुत अधिक बाल झड़ रहे हैं और आप जैसे पहले दिखते थे वैसे अब नहीं दिखते हैं। अचानक आए इस बदलाव के कारण सभी आपको टोकने लगे हैं या फिर आपको खुद को आइने में देखना खराब लगने लगा है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है। ऐसे में बुध को मजबूत करने के लिए आपको कांसे के बर्तन में भोजन जरूर करना चाहिए।

कार्य हो रहे हैं असफल

यदि कार्यस्‍थल पर न चाहते हुए भी आप से सारे काम गलत हो रहे और बात आपके करियर के खराब होने तक पहुंच गई है, तो समझ जाएं कि आपकी बुद्धि भ्रष्‍ट हो गई है। यह भी बुध के कमजोर होने के संकेत हैं। इस स्थिति में भी आपको कांसे के बर्तन में खाना खाना चाहिए ताकि आपकी सोचने-विचारने की शक्ति वापिस आ जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- कपूर के साथ दालचीनी मिलाकर जलाने से क्या होता है?

astrology benefits of eating food in bronze utensils

आर्थिक नुकसान हो रहा है

बुध ग्रह कमजोर है, तो इसका अर्थ है कि आपको कहीं न कहीं धन की कमी महसूस होने लग जाएगी। धन कमाने के अवसर आप गंवाना शुरू कर देंगे और आपको धन की हानि भी हो रही होगी। ऐसे में आप यदि कांसे के बर्तन में किसी पंडित को भोजन कराते हैं, तो आपको लाभ होगा। आपकी बुद्धि तीव्र होगी और आपको धन बचाने और कमाने के अवसर प्राप्‍त होंगे। धन की कमी भी महसूस नहीं होगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

बिगड़ सकते हैं रिश्‍ते

अगर आपका बुध कमजोर है, तो आपके रिश्‍तों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। खासतौर पर आप अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को वो सम्‍मान नहीं दे पाएंगे, जिसके वो हकदार हैं। इतना ही नहीं, आपके जीवनसाथी के साथ भी आपके रिश्‍ते कुछ खास नहीं रहेंगे और आपके झगड़े होते रहेंगे। इसके लिए आपको अपने पार्टनर के साथ एक ही कांसे की थाली में भोजन करना चाहिए। इससे आपके आपसी रिश्‍तों में मधुरता आएगी।

बिगड़ सकती हैं आपकी आदतें

बुध कमजोर है, तो आपको एक बार अपनी आदतों पर भी गौर करना चाहिए। हो सकता है कि आपकी बहस करने की आदत हो जाए। इससे आपका नुकसान हो सकता है और बनता काम बिगड़ सकता है। आपको झूठ बोलने की आदत भी हो सकती है। यह भी आपको हानि ही पहुंचाएगी। आपको इससे बचने के लिए रोजाना कांसे के बर्तन में पानी पीना चाहिए। हो सके तो आप सुबह उठते ही यह काम करें। कभी भी किसी के झूठे बर्तन में पानी न पीएं। इससे भी आपको नुकसान हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Shutterstock, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP