(astro significance of banana fruit) केला जितना हमारे स्वास्थ के लिए अच्छा माना जाता है। वैसे ही ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है। वहीं हिंदू धर्म में भी पेंड़-पौधे को देव के समान माना गया है। केले का पौधा एक मात्र ऐसा पौधा है, जिसे हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है।
सत्यनारायण व्रत कथा हो या बृहस्पति व्रत पूजा में केले का पौधा बहुत जरूरी माना गया है। वहीं प्राचीन काल से ही इस पेड़ की पूजा गुरुवार के दिन ही की जाती है। सनातन धर्म में केले के पेड़ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है।
ग्रंथों में ऐसा कहा गया है कि गुरुवार के दिन केले का पूजन करने से जीवन में सुख-शांति और सौभाग्य की कभी कमी नहीं होती है। अब ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में केले के फल का क्या महत्व है। इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
केला बेहद अद्भुत और विशेष फल है। यह औषधीय फल माना जाता है। इसे कच्चा भी खाया जाता है। बता दें, पका हुआ केला बृहस्पति ग्रह से संबंध रखता है और कच्चा फल बुध से संबंधित माना जाता है। केले की मिठास का संबंध मंगल ग्रह से है। केले के रंग का संबंध बृहस्पति से है। केला जितना घुलता है, उतना ही मंगल के नजदीक होता है।
इसे जरूर पढ़ें - ज्योतिष के अनुसार केले के पेड़ से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
अगर आप बुद्ध ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं, तो बुधवार (बुधवार मंत्र) के दिन कच्चे केला का सेवन करें। इससे आपको लाभ हो सकता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
हिंदू धर्म में बृहस्पति व्रत कथा और पूजन बिना केले के पूरी नहीं मानी जाती है। गुरुवार के दिन श्रद्धालुओं को केले का पूजन जरूर करना चाहिए। इससे सभी देवी-देवता प्रसन्न हो सकते हैं और शुभ परिणाम भी मिलने लग जाते हैं। केले के हर हिस्से को बेहद पवित्र और शुद्ध माना गया है। इसलिए पूजा-पाठ और अनुष्ठानों में इसके फल, पत्ते और पौधे का उपयोग किया जाता है। गुरुवार के दिन अगर कोई व्यक्ति केले तके पेड़ के साथ गुरुवार व्रत कथा कहता है, तो उसकी सभी मनोकामना पूरी हो सकती है और विष्णु जी (भगवान विष्णु मंत्र) की कृपा भी बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें - बिना पैसे दिए किसी से भूलकर भी न लें ये 1 चीज, आ सकती है कंगाली
ग्रहदोष से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में पानी डालें और बच्चों को केला दान करे। ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा।
केले के ज्योतिष महत्व के बारे में विस्तार से जानें और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।