आषाढ़ गुप्त नवरात्रि हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखती है खासकर उन लोगों के लिए जो आध्यात्मिक उन्नति, तंत्र-मंत्र की साधना और गुप्त सिद्धियां प्राप्त करना चाहते हैं। आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि के दौरान मां काली की 10 महा विद्याओं का पूजन किया जाता है। यह नवरात्रि गृहस्थियों के लिए नहीं होती है और इसी कारण से इस नवरात्रि में कलश स्थापना करना वर्जित माना गया है। हालांकि आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में गृहस्थी पूजा-पाठ कर सकते हैं और कुछ सात्विक उपाय भी अपना सकते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान काली हल्दी के उपाय बताए हैं जिनसे कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं।
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर काली हल्दी के उपाय
अगर आप लगातार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं या धन की आवक रुक गई है, तो आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में काली हल्दी का उपाय बहुत लाभकारी सिद्ध होता है। इस दौरान किसी भी शनिवार को एक काली हल्दी का टुकड़ा लें। इसे अच्छी तरह साफ करके उस पर थोड़ा सिंदूर लगाएं।
अब इसे एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी, गल्ले या उस स्थान पर रखें जहां आप अपना पैसा रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं, धन का आगमन बढ़ता है और बेवजह के खर्चे रुकते हैं। यह उपाय धन को आकर्षित करता है और घर में बरकत लाता है।
यह भी पढ़ें:आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन घर लाएं ये 1 चीज, होने लगेगी बरकत
यदि आप शत्रुओं से परेशान हैं या आपको लगता है कि आप पर किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर का प्रभाव है तो आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में काली हल्दी का उपयोग करें। काली हल्दी को बहुत शक्तिशाली माना जाता है जो बुरी शक्तियों को निष्क्रिय कर देती है। आप एक काली हल्दी का टुकड़ा लेकर उसे अपनी जेब में या अपने पर्स में रख सकते हैं। कुछ लोग इसे लाल धागे में पिरोकर गले में धारण भी करते हैं। यह उपाय आपको बुरी नजर, तंत्र-मंत्र के प्रभाव और शत्रुओं द्वारा की गई हर कोशिश से बचाता है। यह आपके चारों ओर एक सुरक्षा कवच बनाता है जिससे आप सुरक्षित महसूस करते हैं।
अगर आपके व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है या काम में तरक्की नहीं मिल रही है, तो गुप्त नवरात्रि के दौरान काली हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। एक काली हल्दी का टुकड़ा लेकर उसे सिंदूर और गंगाजल से पवित्र करें। इसके बाद, इसे अपने कार्यस्थल पर अपनी दुकान के गल्ले में या जहां आप व्यापारिक लेनदेन करते हैं वहां रखें। अगर आपकी कोई मशीनरी है तो उसके पास भी इसे रख सकते हैं। यह उपाय व्यापार में आ रही रुकावटों को दूर करता है, ग्राहकों को आकर्षित करता है और व्यापार में मुनाफा बढ़ाने में सहायक होता है। इससे आपको नई ऊर्जा और उत्साह मिलता है जिससे आप अपने काम को और बेहतर तरीके से कर पाते हैं।
काली हल्दी को शनि और राहु जैसे ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को शांत करने में भी बहुत प्रभावी माना जाता है। यदि आपकी कुंडली में शनि या राहु से संबंधित कोई दोष है जिसके कारण जीवन में मुश्किलें आ रही हैं, तो आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में काली हल्दी का उपाय कर सकते हैं। आप काली हल्दी का तिलक अपने माथे पर लगा सकते हैं या इसे जल में मिलाकर स्नान कर सकते हैं। यह उपाय इन ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम करता है और आपके जीवन में स्थिरता और शांति लाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों