arjun ki chhaal ke upay

अर्जुन की छाल से करें कुछ उपाय, धन के साथ आएगी समृद्धि

ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई पेड़ या पौधों का वर्णन मिलता है जिनसे जुड़े उपाय करने से न सिर्फ घर में सुख-समृद्धि का वास होता है बल्कि धन लाभ के योग भी बनते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-01-17, 15:00 IST

Arjuna Ki Chaal Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई पेड़ या पौधों का वर्णन मिलता है जिनसे जुड़े उपाय करने से न सिर्फ घर में सुख-समृद्धि का वास होता है बल्कि धन लाभ के योग भी बनते हैं। 

इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अर्जुन की छाल से जुड़े कौन से उपाय आजमाने से घर में धन की वृद्धि होती और सुख, शांति, समृद्धि एवं सौभग्य का आगमन होता है। 

धन लाभ के लिए अर्जुन की छाल के उपाय (Arjun Bark For Money)

अर्जुन की छाल लें। उसपर लाल चंदन (चंदन के उपाय) लगाएं। फिर लाल कपड़े में लपेटकर घर की तोजोरी में रखें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी। धन लाभ के योग बनेंगे। 

dhan labh ke liye arjun ki chhal

तरक्की के लिए अर्जुन की छाल के उपाय (Arjun Bark For Success)

नौकरी स्थल पर नौकरी से जुड़े किसी भी सामान के साथ पीले धागे से बांधकर अर्जुन की छाल अपने साथ रखें। जल्दी ही तरक्की के मार्ग खुल जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: क्या कमर पर बांध सकते हैं पीला धागा?

व्यापार के लिए अर्जुन की छाल के उपाय (Arjun Bark For Business)

व्यापार में बढ़ोतरी के लिए अर्जुन की छाल के साथ एक कमल का फूल मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन चढ़ाएं। ऐसा 11 शुक्रवार तक करना है। 

कर्ज से मुक्ति के लिए अर्जुन की छाल के उपाय (Arjun Bark For Debt) 

अर्जुन की छाल को लाल कपड़े में लपेटकर पहले मां लक्ष्मी को अर्पित करें फिर उस छाल को कपड़े समेत बहते जल में प्रवाहित करें। इससे कर्ज दूर होगा। 

यह भी पढ़ें: कितनी उंगलियों में बिछिया पहनना होता है शुभ?

नकारात्मकता हटाने के लिए अर्जुन की छाल के उपाय (Arjun Bark For Negative Energy) 

अर्जुन की छाल को कपूर के साथ जलाकर उसका रोजाना शाम के समय घर में धुंआ करें। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होने लगेगी। 

नजर दोष के लिए अर्जुन की छाल के उपाय (Arjun Bark For Evil Eye) 

बुरी नजर उतारने के लिए अर्जुन की छाल को जिसे नजर लगी है उसके ऊपर से 7 बार उल्टा उतारें और फिर घर से दूर जाकर जला दें। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अर्जुन की छाल के कौन से उपाय करने से धन लाभ होगा और घर में सुख-समृद्धि आएगी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;