क्या कमर पर बांध सकते हैं पीला धागा?

कुछ लोग कमर पर धागा बांधते हैं। ज्यादातर कमर पर बांधे जाने वाला धागा लाल या काला होता है लेकिन कई लोग पीला धागा भी बांधते हैं, बिना जानें की यह सही है या गलत। 

kamar pr dhaga bandhne ke labh

Kamar Pr Pila Dhaga Bandhna Chahiye Ya Nahi: अक्सर आपने लोगों को देखा होगा कि हाथ या पैर में धागा बांधकर रखते हैं। यह धागा लाल, काला, पीला आदि रंगों का होता है।

यूं तो धागा बांधने के पीछे किसी का भी कोई व्यक्तिगत कारण हो सकता है लेकिन मुख्य रूप से यह धागा बुरी नजर से बचने या नकारात्मकता से दूर रहने के लिए बांधा जाता है।

वहीं, कुछ लोग कमर पर भी धागा बांधते हैं। ज्यादातर कमर पर बांधे जाने वाला धागा लाल या काला होता है लेकिन कई लोग पीला धागा भी बांधते हैं, बिना जानें की यह सही है या गलत।

ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या कमर पर बांधा जा सकता है पीला धागा। साथ ही जानेंगे कि क्या हैं पीले धागे को बांधने से जुड़े शुभ एवं अशुभ प्रभाव।

क्या कमर पर पीला धागा बांधना सही है?

kamar pr peela dhaga bandhne ka mahatva

कमर पर पीला धागा नहीं बांधना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पीला धागा गुरु ग्रह (गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय) का प्रतीक माना जाता है। कमर पर या उसके नीछे पीले रंग के प्रयोग से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है।

यह भी पढ़ें:क्या कमर पर बांध सकते हैं लाल-काला धागा?

ऐसे में अगर आप भी कमर पर पीला धागा बांधते हैं तो आज ही धागा हटा दें। पीला धागा पैर पर भी नहीं बांधना चाहिए। इससे भी गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर बनती है और गुरु अशांत होते हैं।

पीला धागा या तो कलाई पर बांधना चाहिए या फिर बाजू पर भी बांधा जा सकता है। पीले धागे को बाजू पर बांधने से गुरु मजबूत बनते हैं। कुंडली में स्थिति मजबूत होने पर गुरु शुभ परिणाम देते हैं।

यह भी पढ़ें:Black Thread: इन विशेष दिनों में हाथ और पैर में बांधें काला धागा, खुल सकती है किस्मत

गुरु ग्रह को धन और भाग्य का कारक माना गया है। ऐसे में पीला धागा बाजू या कलाई पर बांधने से धन (धन लाभ के उपाय) का आगमन होता है और सौभग्य में वृद्धि होती है। आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

kamar pr peela dhaga bandhne ke labh

वहीं, कमर पर पीला धागा बांधा जाए तो इससे धन हानि होने लगती है। भाग्य साथ छोड़ देता है। आर्थिक स्थिति में गिरावट आने लग जाती है। इसके अलावा, तंगी घेर लेती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कमर पर पीला धागा बांधना चाहिए या नहीं और क्या हैं इसके लाभ एवं नुकसान। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP