Astro Significance: हिन्दू धर्म में अनंत चतुर्दशी का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है।
मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के कष्टों का अंत होता है और व्यक्ति को अनंत सुख मिलते हैं।
इस साल अनंत चतुर्दशी का पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि 28 सितंबर, दिन गुरुवार को श्रद्धा से मनाया जाएगा।
अनंत चतुर्दशी का महत्व जितना हिन्दू धर्म में है उतना ही जैन धर्म में भी है। जैन धर्म में अनंत चतुर्दशी के दिन निर्जल उपवास रखा जाता है।
ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है अनंत चतुर्दशी का जैन धर्म में महत्व और साथ ही जानेंगे कुछ रोचक तथ्य।
अनंत चतुर्दशी 2023 जैन धर्म में महत्व (Anant Chaturdashi 2023 Significance In Jain Dharm)
- जैन धर्म में अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखा जाता है। इस दिन या तो निर्जल व्रत रखते हैं या फिर एक समय ही पानी (पानी के ज्योतिष उपाय) पीने का नियम होता है।
- अनंत चतुर्दशी के दिन जैन धर्म के अनुयायी सफेद लाडू यानी कि सफेद लड्डू बनाते हैं और उन्हीं का भोग तीर्थंकरों को चढ़ाया जाता है।
- खास बात यह है कि जैन धर्म में अनंत चतुर्दशी का व्रत पाच दिन में पूर्ण होता है। पांच दिन के पांच अलग-अलग कर्म करने का विधान है।

- जैन धर्म में यह व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी से शुरू होता है। एकादशी (अक्टूबर से दिसंबर तक की एकादशी तिथियां) से लेकर अमावस्या से एक दिन पहले तक एकाशन होता है।
- फिर चौदस के दिन यानी कि चतुर्दशी अमावस्या के दिन उपवास रखा जाता है। इसके बाद पूर्णिमा पर पुनः एकाशन कर व्रत पूर्ण होता है।
- यूं तो जैन धर्म में सभी तीर्थंकरों की पूजा की जाती है लेकिन विशेष रूप से भगवान अनंतनाथ की पूजा करना शुभ और फलदायी होता है।
अगर आप भी जैन धर्म का पालन करते हैं या जैन धर्म के अनुयायी हैं तो इसे लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से जैनियों में अनंत चतुर्दशी के महत्व और उससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock, pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों