aja ekadashi 2025 upay

अजा एकादशी के दिन पीले कपड़े से करें ये उपाय, ग्रहों की शुभता के साथ मिलेंगे अच्छे परिणाम

अजा एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़ों का प्रयोग कर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं और ग्रहों की अशुभता को कम कर सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं अजा एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े के उपाय।
Editorial
Updated:- 2025-08-14, 14:21 IST

अजा एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में एकादशी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व बताया गया है क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस दिन पीले कपड़े पहनकर कुछ खास उपाय करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। इसके अलावा, अजा एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़ों का प्रयोग कर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं और ग्रहों की अशुभता को कम कर सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं अजा एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े के उपाय।

अजा एकादशी के उपाय

अजा एकादशी के दिन सुबह स्नान करके पीले रंग के साफ कपड़े पहनें। इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। गुरु ग्रह मजबूत होने से ज्ञान, मान-सम्मान और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है। साथ ही, नौकरी एवं व्यापार से जुड़े मामलों में सफलता मिलती है।

aja ekadashi ke upay

इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को पीले वस्त्र दान करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं जिससे घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि का वास होता है। यह उपाय ग्रहों की अशुभता को दूर करता है और कुंडली में शुभ फल प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: एकादशी के दिन भगवान विष्णु को अपराजिता चढ़ाने से क्या होता है?

पूजा के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर को पीले वस्त्र अर्पित करें। आप उन्हें पीले फूल और पीले चंदन का तिलक भी लगा सकते हैं। इस उपाय से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं। इस उपाय से विशेष रूप से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होने लगती हैं।

aja ekadashi remedies

पीले कपड़े के अलावा आप इस दिन चने की दाल, हल्दी, पीले फल या पीली मिठाई का भी दान कर सकते हैं। इन वस्तुओं का दान करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ नवग्रहों की कृपा भी प्राप्त होती है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। पुण्यों में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी का घर में वास होता है।

यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु को 12 रुपए चढ़ाने से क्या होता है?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष कौन सा दीया जलाएं?  
अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष घी या अलसी के तेल का दीया जलाएं। 
अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के किस मंत्र का जाप करें? 
अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के 'ॐ वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;