घर से निकलते ही मिलें ये 7 संकेत तो तुरंत टाल दें यात्रा, बिगड़ सकते हैं काम

कई बार हमें अपने आस-पास कुछ ऐसे संकेत दिखाई देते हैं जो इस बात की तरफ इशारा कर सकते हैं कि जल्द हो आपके सामने कुछ सकारात्मक या नकारात्मक बदलाव आने वाले हैं। ऐसे ही कई बार आपको यात्रा के पहले भी कुछ संकेत दिखाई दे सकते हैं। 
image

हमारे जीवन में कई बार कई कई संकेत मिलते हैं जी किसी ऐसी बात की तरफ इशारा कर रहे होते हैं जिससे आपके आने वाले समय में कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। ये संकेत कई बार हमें आने वाले समय के लिए सावधान करते हैं और हमें अपने निर्णयों पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर करते हैं। ऐसे ही यात्रा के दौरान या पहले भी कई बार आपको कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि आपको उस यात्रा को थोड़ी देर के लिए ताल देना ही बेहतर है। हालांकि ऐसा नहीं है कि आपको इन संकेतों की वजह से अपनी यात्रा की योजना ही नहीं बनानी है, बल्कि ये इस बात के बारे में बता सकते हैं कि कहीं बाहर जाने का यह शुभ समय नहीं है और यदि संभव है तो उस यात्रा को टाल देना ही बेहतर होगा। आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में जिनके मिलते ही आपको अपनी यात्रा टाल देनी चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में विस्तार से।

घर से निकलते ही चप्पल का टूटना

यदि आपके घर से निकलते ही चप्पल टूट जाए तो आपको इसे ईश्वर का संकेत समझकर अपनी यात्रा को थोड़ी देर के लिए ही सही टाल देना चाहिए। वास्तव में यह एक अशुभ संकेत हो सकता है और भविष्य में आपकी यात्रा में कोई बड़ी समस्या आ सकती है। ऐसा भी संभव है कि इससे आपको भविष्य में यात्रा के लाभ न मिलें और आप जिस काम के लिए जा रही हैं उसमें आपको असफलता मिले। घर से निकलते ही यदि आपकी चप्पल टूट जाए, तो बेहतर होगा कि आप अपनी यात्रा को टाल दें और अपने कामों को बाद में करने की योजना बनाएं।

घर से निकलते ही छींक आना

signs you should not avoid

घर से बाहर निकलते समय छींक आने को सदियों से ही अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप किसी काम के लिए बाहर निकल रही हैं और उसी समय आपको या आस-पास किसी को छींक आ जाए तो आपको थोड़ी देर के लिए रुक जाना चाहिए। छींक को एक ऐसा संकेत मान लेना चाहिए कि यह आपको यात्रा पर जाने से रोकने का एक ईश्वरीय संकेत है। यह संकेत आपको बताता है कि यात्रा में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। हालांकि ऐसी परिस्थिति में आप थोड़ी देर के लिए रुककर यदि पानी पी लें और फिर से यात्रा की शुरुआत करें तो किसी भी अशुभ प्रभाव को रोका जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: Bhagwan Ke Sanket: घर में भगवान का वास हो तो मिलते हैं ये संकेत

घर से निकलते ही पैर में ठोकर लगना

यदि आपके घर से निकलते ही पैर में ठोकर लग जाए तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है। यह संकेत आपको बताता है कि आपकी यात्रा में कुछ समस्याएं आ सकती हैं और आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, यदि घर से निकलते ही आपको पैर में ठोकर लगती है, तो बेहतर होगा कि आप अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए जरूर टाल दें और अपने कामों को बाद में करने की योजना बनाएं।

घर से निकलते ही बिल्ली का रास्ता काटना

cat on the way

यदि आपके घर से बाहर निकलते ही बिल्ली रास्ता काट जाए तो आपको अपनी यात्रा टालने की कोशिश करनी चाहिए। यदि यात्रा टाल नहीं सकती हैं तब भी थोड़ी देर के लिए जरूर रुक जाएं। ऐसा माना जाता है कि बिल्ली को किसी भी अनहोनी का पूर्वाभास होने लगता है, इसलिए उसका रास्ता काटना आपको उस जगह पर रुकने का संकेत देता है। घर से किसी काम के लिए जाते समय यदि बिल्ली आपका रास्ता काटे, तो बेहतर होगा कि आप अपनी यात्रा को टाल दें और अपने कामों को बाद में करने की योजना बनाएं।

इसे जरूर पढ़ें: साल 2025 के इन दिनों पर भूलकर भी न करें यात्रा, जानें ट्रेवलिंग के लिए शुभ-अशुभ तिथियां

घर से निकलते ही मरा हुआ जानवर देखना

यदि आप घर से निकलते ही कोई मरा हुआ जानवर देखती हैं तो यह भी आपके लिए एक अशुभ संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए। अगर संभव हो तो आप उस दिन यात्रा पर जाने से ही बचें। वास्तव में घर से निकलते ही मारा हुआ जानवर आपके काम में आने वाली किसी असफलता की तरफ इशारा करता है। ऐसे में यात्रा को टालना या आगे बढ़ाना ही बेहतर होता है।

घर से निकलते ही किसी का झगड़ा देखना

यदि आप घर से निकलते ही आस-पास किसी का झगड़ा देखते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है। यह आपकी मानसिक स्थिति में तनाव का संकेत हो सकता है। काफी हद तक संभव है कि यह आपकी यात्रा में आने वाली बाधाओं का संकेत हो सकता है। ऐसे ही आपको कभी भी घर से झगड़ा करके बाहर नहीं निकलना चाहिए। इससे आपके काम बनने की जगह बिगड़ने लगते हैं।

घर से निकलते ही खाली बाल्टी देखना

is empty bucket not good for fortune

अगर आपको कभी घर से निकलते ही खाली बाल्टी दिखाई दे तो आपको अपनी यात्रा को टाल देना चाहिए। खाली बाल्टी नकारात्मक ऊर्जा का संकेत देती है और यदि ये आपकी घर से निकलते ही दिखे तो आपके लिए शुभ संकेत नहीं होते हैं। ऐसे में आपको थोड़ी देर के लिए उस स्थान पर रुक जाना चाहिए और यदि यात्रा करना बहुत जरूरी न हो तो उसे टालना ही बेहतर है।

अगर आपको भी यहां बताए संकेतों में से कोई एक भी दिखाई देता है तो आपको अपनी यात्रा की योजना बदल देनी चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP