साल 2025 के इन दिनों पर भूलकर भी न करें यात्रा, जानें ट्रेवलिंग के लिए शुभ-अशुभ तिथियां

यात्रा सफल और सुगम हो इसी कारण से ज्योतिष शास्त्र में दिशाशूल का निर्माण हुआ था ताकि यात्रा से जुड़ी शुभ-अशुभ दिशा के बारे में पता लगाया जा सके और साथ ही, यात्रा करने की शुभ-अशुभ तिथियों का पता चल सके।
What are the auspicious days in 2025 for travel

हाल ही में साल 2025 में कई दुर्घटनाएं हुई हैं जो बेहद दर्दनाक हैं, फिर चाहे वो अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा हो या फिर केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना या फिर मनाली में घूमने गई हुई नागपुर की लड़की के साथ हुआ हादसा। इन सभी घटनाओं में एक चीज कॉमन है और वो यह कि ये सभी घटनाएं या ये सभी हादसे यात्रा से जुड़े हुए हैं। अगर आप गौर करें तो हर हादसे के पीछे यही बात निकल कर आती है कि कोई घूमने गया था या कोई नई नौकरी के लिए जा रहा है या कोई अपने परिवार के पास जा रहा था लेकिन हर कोई यात्रा कर रहा था।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि यात्रा सफल और सुगम हो इसी कारण से ज्योतिष शास्त्र में दिशाशूल का निर्माण हुआ था ताकि यात्रा से जुड़ी शुभ-अशुभ दिशा के बारे में पता लगाया जा सके और साथ ही, यात्रा करने की शुभ-अशुभ तिथियों का पता चल सके। हाल ही में हुए इन सभी हादसों के बाद अगर आप भी ज्योतिष में यकीन रखते हैं तो यहां इस लेख में जून से लेकर दिसंबर तक की उन शुभ-अशुभ तिथियों के बारे में जान सकते हैं जिनपर यात्रा करना आपके लिए अच्छा हो सकता है या फिर जिनपर यात्रा करने से आपको बचना चाहिए।

यात्रा के लिए जून 2025 से दिसंबर 2025 तक की शुभ तिथियां

अगर आप जून 2025 में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो कुछ तिथियां आपके लिए शुभ हो सकती हैं। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 4 जून (बुधवार), 8 जून (रविवार), 12 जून (गुरुवार), 15 जून (रविवार), 18 जून (बुधवार) और 22 जून (रविवार) यात्रा के लिए अच्छी मानी जा सकती हैं।

yatra ke liye shubh date 2025

जुलाई 2025 में यात्रा के लिए कुछ शुभ तिथियां उपलब्ध हैं। इस महीने में 2 जुलाई (बुधवार), 6 जुलाई (रविवार), 9 जुलाई (बुधवार), 13 जुलाई (रविवार), 16 जुलाई (बुधवार) और 20 जुलाई (रविवार) जैसी तिथियां यात्रा के लिए शुभ हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें:यात्रा करने से पहले अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, नहीं आएगी कोई अड़चन

अगर आप अगस्त 2025 में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो कुछ तिथियां आपके लिए शुभ हो सकती हैं। 3 अगस्त (रविवार), 6 अगस्त (बुधवार), 10 अगस्त (रविवार), 13 अगस्त (बुधवार), 17 अगस्त (रविवार), 20 अगस्त (बुधवार), 24 अगस्त (रविवार) और 27 अगस्त (बुधवार) यात्रा के लिए अनुकूल हैं।

सितंबर 2025 में अगर आप यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो कुछ तिथियां आपके लिए शुभ हो सकती हैं। 3 सितंबर (बुधवार), 7 सितंबर (रविवार), 10 सितंबर (बुधवार), 14 सितंबर (रविवार), 17 सितंबर (बुधवार) और 21 सितंबर (रविवार) यात्रा के लिए अच्छी मानी जा सकती हैं।

अक्टूबर 2025 में अगर आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो 1 अक्टूबर (बुधवार), 5 अक्टूबर (रविवार), 8 अक्टूबर (बुधवार), 12 अक्टूबर (रविवार), 15 अक्टूबर (बुधवार), 19 अक्टूबर (रविवार), 22 अक्टूबर (बुधवार), 26 अक्टूबर (रविवार) और 29 अक्टूबर (बुधवार) यात्रा के लिए शुभ हो सकती हैं।

travel ke liye shubh date 2025

नवंबर 2025 में यात्रा के लिए कुछ शुभ तिथियां उपलब्ध हैं। इस महीने में 2 नवंबर (रविवार), 5 नवंबर (बुधवार), 9 नवंबर (रविवार), 12 नवंबर (बुधवार), 16 नवंबर (रविवार), 19 नवंबर (बुधवार), 23 नवंबर (रविवार), 26 नवंबर (बुधवार) और 30 नवंबर (रविवार) यात्रा के लिए अच्छी मानी जा सकती हैं।

अगर आप दिसंबर 2025 में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो 3 दिसंबर (बुधवार), 7 दिसंबर (रविवार), 10 दिसंबर (बुधवार), 14 दिसंबर (रविवार), 17 दिसंबर (बुधवार), 21 दिसंबर (रविवार), 24 दिसंबर (बुधवार) और 28 दिसंबर (रविवार) आदि तिथियां यात्रा के लिए अच्छी मानी जा सकती हैं।

इसके अलावा, यात्रा के लिए शुभ दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार माने जाते हैं। वहीं अश्विनी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, अनुराधा, श्रवण, धनिष्ठा और रेवती नक्षत्र यात्रा के लिए शुभ माने जाते हैं। हिंदी तिथियां देखकर भी आप यात्रा की योजना बना सकते हैं।

द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, त्रयोदशी और पूर्णिमा तिथि यात्रा के लिए शुभ होती हैं। हर दिन के लिए एक विशेष दिशा में यात्रा वर्जित होती है जिसे दिशाशूल कहा जाता है। यात्रा पर निकलने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें:क्या कुंभ राशि में खत्म होने वाली है शनि की साढे़साती? आने वाले छह महीनों में दिख सकते हैं ये प्रभाव

सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में, मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा में, रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा में और गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। चंद्रमा की स्थिति भी यात्रा के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। चंद्रमा राशि में अनुकूल हो तो यात्रा शुभ मानी जाती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • कैसे देखते हैं दिशाशूल? 

    किस दिशा में कौन सा ग्रह है और उस ग्रह का किसी विशेष हिंदी दिवस के दिन कैसा प्रभाव पड़ रहा है, उसे देखते हुए यह तय किया जाता है कि दिशाशूल के अनुसार उस दिशा में यात्रा करनी चाहिए या नहीं।