mystery of naga sadhu

सिर्फ कुंभ मेले में आते हैं नजर, फिर कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव के परम भक्त माने जाने वाले नागा साधु बड़े विध्वंसक होते हैं। अगर कोई इनके ज्यादा समीप जाने की कोशिश करता है या फिर इनके भेदों को जानने की कोशिश करता है तो यह अपनी तंत्र विद्या से उसका अहित कर देते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-07-01, 16:40 IST

नागा साधुओं से जुड़े ऐसी कई रहस्य हैं जिनके बारे में जानना जितना रोचक हो सकता है उतना ही खतरनाक भी। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव के परम भक्त माने जाने वाले नागा साधु बड़े विध्वंसक होते हैं। अगर कोई इनके ज्यादा समीप जाने की कोशिश करता है या फिर इनके भेदों को जानने की कोशिश करता है तो यह अपनी तंत्र विद्या से उसका अहित कर देते हैं। नागा साधुओं को सामान्य तौर पर देखा नहीं जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि नागा साधु सिर्फ कुंभ मेले के दौरान नजर आते हैं और मेला खत्म होने के बाद गायब हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

कुंभ मेले के बाद कहा चले जाते हैं नागा साधु?

where do naga sadhu disappear after kumbh

कथाकथित धारणाओं के आधार पर ऐसा माना जाता है कि नागा साधु कुंभ मेले में गंगा स्नान करने आते हैं और फिर मेला खत्म हो जाने के बाद हिमालय की पहाड़ियों और निर्जन जंगलों में वास करते हैं। 

यह भी पढ़ें: घर में तुलसी की सूखी लकड़ी का दीपक जलाने से क्या होता है?

इसके अलावा, यह भी कहते हैं कि नागा साधु उन श्मशानों केआसपास गुफा बनाकर रहते हैं जहां किसी भी सामान्य इंसान का पहुंचना संभव न हो सके क्योंकि नागा साधु सांसारिकता से बहुत दूर रहते हैं। 

ऐसी मान्यता है कि नागा साधु नग्न अवस्था में ही रहते हैं और मांस मदिरा का सेवन करते हैं। किसी भी मृतक का शव इनकी पूजा-पाठ का अहम भाग होता है। इसी कारण से यह शहरों में नजर नहीं आते हैं। 

यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी बेलपत्र की उत्पत्ति? जानें क्यों है भगवान शिव को इतना प्रिय

नागा साधु कभी भी किसी भी एक जगह पर नहीं टिकते हैं। यह एक वीरान इलाके से दूसरे वीरान इलाके तक घुमते रहते हैं और घोर साधना करते हैं। नागा साधु कुंभ और अर्धकुंभ को महादेव का आशीर्वाद मानते है। 

where naga sadhu disappear after kumbh

इसी वजह से इनका दिखना सिर्फ इन्हीं दो पर्वों के दौरान हो पाता है। ऐसी मान्यता है कि जहां नागा साधु निवास करते हैं वहां अगर कोई इनकी अनुमति के बिना प्रवेश कर जाए तो उसकी मृत्यु निश्चित है। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कुंभ मेले के बाद नागा साधु कहां गायब हो जाते हैं और क्यों सामान्य तौर पर नहीं दिखते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi       

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;