ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार भगवान हनुमान को समर्पित हैं और इन दिनों उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इसी कारण से जेठ महीने में पड़ने वाले मंगलवारों को बड़ा मंगल या फिर बुढ़वा मंगल कहा जाता है। मान्यता है कि बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और भक्तों को उनकी कृपा मिलती है। बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि और राहु के प्रकोप से भी छुटकारा मिल जाता है। इस साल 13 मई से बड़े मंगल की शुरुआत हो रही है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पहले बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल ध्वजा और सिंदूर जरूर चढ़ाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूर और लाल ध्वजा चढ़ाने से क्या होता है।
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को ध्वजा चढ़ाने के लाभ
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को ध्वजा (झंडा) चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है और इसके कई लाभ बताए गए हैं। यह ध्वजा केसरिया या लाल रंग की होती है, जिस पर अक्सर भगवान राम या हनुमान जी की तस्वीर बनी होती है। इसे शक्ति, विजय और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है।
मान्यता है कि बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को ध्वजा चढ़ाने से भक्तों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर से रक्षा करती है, जिससे घर और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
यह भी पढ़ें:हनुमान मंदिर में राम कीर्तन करने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें ये नियम
ध्वजा विजय का भी प्रतीक है। इसे चढ़ाने से भक्तों को अपने जीवन के संघर्षों और चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है। यह आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति मुश्किल परिस्थितियों का डटकर सामना कर पाता है।
इसके अलावा, हनुमान जी को ध्वजा अर्पित करना उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का एक तरीका माना जाता है। भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए श्रद्धा भाव से ध्वजा चढ़ाते हैं।
यह एक तरह से भगवान के प्रति अपनी भक्ति और समर्पण को व्यक्त करने का भी माध्यम है। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि ध्वजा चढ़ाने से घर और आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मकता बनी रहती है।
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के लाभ
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना एक बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ कार्य माना जाता है। सिंदूर को पवित्रता और शुभता का प्रतीक माना जाता है, और यह भगवान हनुमान को विशेष रूप से प्रिय है।
मान्यता है कि बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से भक्तों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर से रक्षा करता है, जिससे घर और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
सिंदूर को शक्ति और ऊर्जा का भी प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे चढ़ाने से भक्तों को आंतरिक बल और साहस मिलता है। यह भी माना जाता है कि सिंदूर चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
यह भी पढ़ें:भगवान शिव और हनुमान जी के बीच क्यों हुआ था युद्ध?
यह एक तरह से भगवान के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करने का तरीका है। सिंदूर का रंग लाल या नारंगी होता है, जो ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है, इसलिए इसे अर्पित करने से जीवन में उत्साह और सकारात्मकता आती है।
सिंदूर चढ़ाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और दीर्घायु प्राप्त होती है। यह भगवान हनुमान की कृपा को आकर्षित करने और उनकी सुरक्षा प्राप्त करने का एक सरल और प्रभावी उपाय है। बड़े मंगल के दिन इस परंपरा का पालन करना बहुत ही फलदायी माना जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों