गर्मियों की तुलना में हम ठंड में खाने को ज्यादा enjoy करते हैं लेकिन सर्दी का मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है। वैसे तो सर्दी में आमतौर पर सर्दी-जुकाम की समस्या परेशान करती है। तापमान के घटने से blood गाढ़ा हो जाता है, इसलिए डायबिटीज, high blood pressure एवं हार्ट के रोगियों को अपना अधिक ध्यान रखना चाहिए। इसलिए इस weather में ठंडी चीजें जैसे ice cream, कोल्डड्रिक्स एवं बासी भोजन ना करने में ही बुद्धिमानी है, ज्यादा ठण्ड होने पर मोटे एवं गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें तथा विशेष रूप से बच्चे, बूढ़े एवं ladies अपना खास ध्यान रखें, स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय (एसपीपीसी) योग अनुसंधान केंद्र की आयुर्वेदिक डॉक्टर दिव्या आपको winters में होने वाली आम बीमारियों से बचाव के tips के बारे में बता रही हैं।
Asthma एक एलर्जिक problem है, जिन ladies को यह बीमारी होती है winters में उनकी तकलीफ बढ़ जाती है। अस्थमा रोगियों को winters में अपना खास ध्यान रखना चाहिए। बहुत ज्यादा ठंड होने पर बाहर ना घूमें। अगर बाहर जाना भी हो तो नाक, कान और सिर ढककर रखें। दवा खा रहे हैं तो उसे regular लें।
Read more: सर्दी में खुद को रखना है गर्म, तो ladies ये 7 चीजें जरूर खाएं
आपने बहुत सी ladies को कहते हुए सुना होगा कि winters में उन्हें joints में बहुत pain होता है। माना जाता है कि ऐसा winter के कारण body में stiffness बढ़ने से होता है। जिन महिलाओं को joints pain की समस्या है उनके joints में सूजन और veings में सिकुड़न आती है।
सर्द हवाओं से बचने के लिये high blood pressure और दिल की बीमारी से पीड़ित लोग थोड़ा एलर्ट रहना चाहिए क्योंकि यह weather उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। डाक्टरों के अनुसार सर्दी में high bp के रोगियों के लिये सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि ठंड की वजह से पसीना नहीं निकलता और body में नमक का स्तर बढ़ जाता है जिससे blood pressure बढ़ जाता है।
ठंड में heart arteries सिकुड़ने से body में blood circulation करने में हार्ट को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है! इसकी वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
सर्दियों की शुरुआत में अपना लें ये टिप्स और पूरी सर्दियां रहे चुस्त-दुरूस्त।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।