सुबह से लेकर रात तक हर तरह की जिम्मेदारियां निभाने वाली महिलाएं अपनी हेल्थ के प्रति उतनी सजग नहीं होती जितना कि वह अपने शरीर से काम लेती है़। सुबह जल्दी-जल्दी घर की जिम्मेदारियों को पूरा कर के ऑफिस भागना और दिन-भर ऑफिस की जद्दोजेहद के बाद शाम को फिर घर की जिम्मेदारी। इस सब के बीच कहीं न कहीं महिलाओं की सेहत की अनदेखी हो ही जाती है। जिससे उन्हें कई हेल्थ संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, खासतौर से सर्दियों में।
Digestion के मजबूत होने के कारण जहां एक ओर सर्दियों का मौसम बेहद खास होता है, वहीं दूसरी ओर कमजोर इम्यूनिटी के कारण इस मौसम में कई बीमारियों का डर बना रहता है। जबकि मौसमी बीमारियां खासतौर पर सर्दी-जुकाम या फ्लू से बचने के लिए इम्यूनिटी का स्ट्रॉग होना और बॉडी को गर्म रखना बेहद जरूरी होता है। और इसके लिए सही खान-पान बहुत जरूरी होता है। आइए फोर्टिस हॉस्पिटल की dietitian सिमरन सैनी से ऐसे ही कुछ फूड के बारे में जानते हैं जिनका सेवन सर्दियों में करने से महिलाएं अच्छी सेहत और गर्माहट पा सकती हैं।
सर्दी में खुद को रखना है गर्म, तो ladies ये 7 चीजें जरूर खाएं
आइए dietitian ऐसे ही कुछ फूड के बारे में जानते हैं जिनका सेवन सर्दियों में करने से महिलाएं अच्छी सेहत और गर्माहट पा सकती हैं।