योनि से आती है बदबू तो इस 1 उपाय से मिलेगा छुटकारा

अगर आप भी योनि से आने वाली बदबू से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में एक्‍सपर्ट के बताए असरदार उपाय को आजमाएं। 

vagina odor in hindi

ज्‍यादातर महिलाएं योनि यानि वेजाइनल डिस्‍चार्ज की समस्‍या से परेशान रहती हैं, यहां तक कुछ महिलाओं की योनि से डिस्‍चार्ज के चलते बदबू भी आती है। इसलिए, ऐसी महिलाएं योनि डिस्‍चार्ज की बदबू से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न तरीके खोजती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए आज हम एक जबरदस्‍त उपाय बताने जा रहे हैं जो उनकी मदद कर सकता है। इस उपाय के बारे में हमें Cocoon फर्टिलिटी की आइवीएफ कंसलटेंट और इंडोस्कोपिक सर्जन Dr. Rajalaxmi Walavalkar जी बता रही हैं।

जी हां, वेजाइना या योनि से सफेद या लिक्विड पदार्थ निकलता है जिसे योनि स्राव या वेजाइनल डिस्‍चार्ज कहते हैं। विभिन्न आयु समूहों की कई महिलाओं की योनि से तेज गंध आती है। अधिकतर गंधहीन या मस्‍की बदबू वाला, डिस्चार्ज योनि को इंफेक्‍शन से बचाता है, लुब्रिकेशन प्रदान करता है और योनि के संपूर्ण स्वास्थ्य को बनाए रखता है। हालांकि, अगर बदबू तेज आती है और लंबे समय तक बनी रहती है, तो प्राकृतिक रूप से इससे छुटकारा पाने के तरीकों की खोज की जानी चाहिए।

ध्यान रखें कि पीरियड्स में होने के कारण डिस्‍चार्ज की स्थिरता, मात्रा और रंग बदल सकता है। इस आर्टिकल में, हम योनि डिस्‍चार्ज की बदबू से छुटकारा दिलाने वाले तेल के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर आसानी से आजमा सकती हैं। लेकिन इस उपाय के बारे जानने से पहले हम योनि से आने वाली बदबू के कारणों और लक्षणों के बारे में जान लेते हैं।

योनि बदबू के क्या कारण हैं?

vaginal odor treatment at home

ऐसे कई कारक हैं जो आपके वेजाइनल डिस्‍चार्ज में बदलाव या बदबू का कारण बन सकते हैं। विभिन्न प्रकार की योनि से आनी वाली बदबू के सामान्य कारण निम्नलिखित हैं-

  • वेजाइनल यीस्‍ट इंफेक्‍शन, जिसके परिणामस्वरूप गाढ़ा और सफेद वेजाइनल डिस्‍चार्ज होता है।
  • टैम्पोन का लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने से बदबू की समस्‍या हो सकती है।
  • योनि एरिया में बहुत अधिक साबुन का इस्‍तेमाल करने से ड्राईनेस की समस्‍या हो सकती है और प्राकृतिक केमिकल्‍स के उत्पादन में असंतुलन पैदा हो सकता है, जिससे बदबू आती है।
  • क्लैमाइडिया, गोनोरिया और ट्राइकोमोनिएसिस जैसे यौन संचारित संक्रमणों से बदबू के साथ हरे, पीले या भूरे रंग का डिस्‍चार्ज होता है। यह पेल्विक एरिया में दर्द के साथ भी हो सकता है।
  • बैक्टीरियल इंफेक्‍शन के कारण भी योनि से बदबू आती है।
  • प्रेग्‍नेंसी, ब्रेस्‍टफीडिंग या मेनोपॉज के कारण एस्ट्रोजन के लेवल में बदलाव होता है और योनि से बदबू आने लगती है।

योनि से आने वाली बदबू के लक्षण

आपके प्राइवेट पार्ट से आने वाली बदबू के लक्षण महिलाओं में अलग-अलग होते हैं। सबसे आम लक्षणों में शामिल हैं-

  • बहुत ज्‍यादा सफेद डिस्‍चार्ज
  • दुर्गंधयुक्त डिस्‍चार्ज
  • फिश स्‍मेल वाला डिस्‍चार्ज
  • मेटालिक-स्‍मेल वाला डिस्‍चार्ज
  • गाढ़ा और सफेद डिस्‍चार्ज
  • हरा या पीला डिस्‍चार्ज
  • इंटरकोर्स के दौरान दर्द
  • योनि में खुजली या दर्द
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द

योनि बदबू को कम करने वाला तेल

vaginal odor treatment hindi

टी ट्री ऑयल की मदद से आप योनि की बदबू को आसानी से कम और दूर कर सकती हैं।

टी ट्री ऑयल

यदि आप बाजार में मिलने वाले सुगंधित वेजाइनल वॉश का इस्‍तेमाल बदबू का दूर करने के लिए करती हैं, तो उन्हें कूड़ेदान में फेंकने का समय आ गया है। इन प्रोडक्‍ट्स में मौजूद केमिकल योनि के पीएच बैलेंस को बिगाड़ और इंफेक्‍शन और बदबू पैदा कर सकते हैं। बदबू से छुटकारा पाने के लिए, वेजाइनल वॉश के लिए टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करें। एक्‍सपर्ट का कहना है, 'वेजाइना को टी ट्री ऑयल से वॉश के लिए इस्‍तेमाल करने से पहले इसे पतला कर लें। इसे सीधा लगाना जलन पैदा कर सकता है।'

सामग्री

  • टी ट्री ऑयल- कुछ बूंदें
  • पानी से भरा प्‍याला- 1

विधि

  • टी ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंदें पानी में मिलाएं।
  • इसका इस्तेमाल योनि एरिया को रिंस करने के लिए करें।

आपको यह कितनी बार करना चाहिए?

टी ट्री ऑयल के पानी से रोजाना या हफ्ते में कई बार धोएं।

vaginal odor treatment inside Quote

टी ट्री ऑयल के फायदे

टी ट्री ऑयल एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-फंगल दोनों है और इस प्रकार यह बदबू से लड़ते हुए इंफेक्‍शन को रोक देगा।

सावधानी

इसे इस्‍तेमाल करने से पहले हमेशा पैच टेस्‍ट जरूर कर लें क्योंकि टी ट्री ऑयल हर किसी को सूट नहीं करता है। टी ट्री ऑयल बहुत मजबूत होता है और इसलिए आप इसे पानी में मिला लें।

इसे जरूर पढ़ें: वेजाइना की क्‍लीनिंग और महक को बेहतर बनाते हैं ये फूड्स

अगर आपको योनि से बदबू के साथ खुजली और जलन का अनुभव होता है तो आपको इलाज के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP