नानी मां के इस एक नुस्खे में छिपा है कई मुश्किलों का हल, डाइजेशन सुधारने से लेकर अच्छी नींद लाने तक...रामबाण है यह घरेलू उपाय

सेहतमंद रहने के लिए, हमारे घरों में पीढ़ियों से कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल होता आया है। यहां हम आपको नानी मां के एक ऐसे देसी नुस्खे के बारे में बता रहे हैं, जो डाइजेशन सुधारने, अच्छी नींद लाने, तनाव दूर करने और चेहरे पर चमक लाने समेत कई चीजों में कारगर है।
image

आपने अक्सर घर में बड़े-बुजुर्गों को यह कहते सुना होगा कि हमारे वक्त में इतनी बीमारियां नहीं थीं या हम तो छोटी-मोटी बीमारियों के लिए दवाई नहीं, बल्कि देसी नुस्खे आजमाते थे। यह बात काफी हद तक सच भी है। पेट दर्द से लेकर खांसी-जुकाम तक न जाने कितनी मुश्किलों का हल आपकी रसोई में ही छिपा है। घरेलू नुस्खों में न जाने कितनी मुश्किलों का हल छिपा है। घी भी हमारी रसोई में मौजूद एक ऐसी चीज है, जो न कितनी परेशानियों में राहत पहुंचा सकती है। घी के तड़के से तो खाने का स्वाद बढ़ता है और सेहतमंद रहने में भी मदद मिलती है। लेकिन, घी की मालिश भी कई चीजों में फायदा पहुंचाती है। घी को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगाने से क्या फायदा होता है, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं। यह जानकारी आयुर्वेदिक डॉक्टर आनंगी माहेश्वरी दे रही हैं।

घी में छिपा है आपकी कई मुश्किलों का हल, इस तरह से लगाएं

ghee for consipation and digestion

  • एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप घी से मालिश करती हैं, तो इससे हड्डियां मजबूत होती हैं। घी को हल्का सा गुनगुना करके मालिश करके से शरीर ताकतवर होता है और एनर्जी बनी रहती है।
  • अगर आप किसी बीमारी से उबरी है, तो उस समय पर घी की मालिश करने से आपको खोई हुई ताकत वापिस मिल सकती है।
  • अगर आप पैरों के तलवों पर घी की मालिश करेंगी, तो इससे सर्दी-जुकाम और खांसी में राहत मिलती है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि पैरों के तलवों में घी की मालिश को पदभ्‍यंग कहा जाता है। ऐसा करने से तनाव दूर होता है, नींद अच्छी आती है और चेहरे पर भी निखार आता है।
  • इससे शरीर में वात दोष भी कम होता है और डाइजेशन में सुधार होता है।
  • इससे शरीर में डोपामिन और सेरोटोनिन यानी हैप्पी हार्मोन का लेवल बढ़ता है और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

यह भी पढ़ें- Ayurvedic Hair Care Tips: पतले-झड़ते बालों को घना और मजबूत बनाएगा आयुर्वेदिक डॉक्टर का यह रामबाण नुस्खा, लंबी और मोटी चोटी का सब पूछेंगे राज

ghee for enersy

  • घी को नाभि में डालने से स्किन की ड्राईनेस कम होती है। ऐसा करने से पीरियड्स के दिनों में होने वाला दर्द भी कम होता है।
  • रात को सोते समय घी की कुछ बूंदे नाभि में डालने से हार्मोनल इंबैलेंस भी दूर होता है।
  • घी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ए, विटामिन- डी और विटामिन-ई होता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को नमी मिलती है और एजिंग के साइन्स कम होते हैं। हालांकि, सभी स्किन टाइप वालों के लिए यह सही नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें- Period Pain Home Remedy: पीरियड का दर्द दूर करने के लिए रामबाण है आयुर्वेदिक वैद्य का बताया यह नुस्खा, पेनकिलर की नहीं पड़ेगी जरूरत

'दिल से इंडियन' सीरीज का यह देसी नुस्खा आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP