कटहल एक ऐसा एक ट्रॉपिकल फल या सब्जी है, जिसे अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं। मुख्य रूप से, दक्षिण-पश्चिम भारत में पाया जाने वाला कटहल कई तरह के पोषक तत्वों से युक्त होता है। यह फाइटोन्यूट्रिएंट्स से बना होता है, और इसमें लिग्नन्स, सैपोनिन, आइसोफ्लेवोन्स और एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं। इतना ही नहीं, कटहल में कैंसर-रोधी, अल्सर-रोधी, एंटीहाइपरटेन्सिव, एंटी-एजिंग और इम्युनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं जिसके कारण लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं।
लेकिन हर किसी व्यक्ति को कटहल के सेवन से लाभ ही हो, यह जरूरी नहीं है। दरअसल, किसी भी फल या सब्जी को डाइट में शामिल करने से पहले व्यक्ति को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर भी फोकस करना चाहिए। मधुमेह एक ऐसी ही समस्या है, जिसे मैनेज करने में डाइट का अहम् रोल होता है।
अक्सर इस बात को लेकर लोग भ्रम में रहते हैं कि मधुमेह रोगियों के लिए कटहल का सेवन उचित है या नहीं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि मधुमेह के रोगियों के लिए कटहल का सेवन कितना उचित है-
अगर आप मधुमेह रोगी हैं तो भी आप बिना किसी परेशानी के कटहल का सेवन कर सकती हैं। दरअसल, कटकल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) 50-60 के बीच होता है। इसे मीडियम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) माना जाता है। बता दें कि जीआई इस बात का माप है कि कोई भोजन कितनी जल्दी रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ाता है।
ग्लूकोज या शुद्ध चीनी का जीआई 100 होता है और इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल(कंट्रोल करें ब्लड शुगर) तेजी से स्पाइक करता है। इसी तरह, सफेद ब्रेड का जीआई 75 होता है। जो लोग मधुमेह रोगी होती है तो लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड खाने की सलाह दी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें-डायबिटीज रोगी भी खा सकते हैं ये मिठाई, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर
यह सच है कि कटहल में कार्ब्स कंटेंट अधिक होता है और कार्ब्स बॉडी में तेजी से ब्रेकडाउन होते हैं। लेकिन कटहल में प्रोटीन और फाइबर भी काफी अच्छी मात्रा में होता है, जो दोनों कटहल के लो जीआई फूड बनाने में मदद करते हैं। यह पोषक तत्व इसे धीमी गति से पाचन में मदद करते हैं और रक्त शर्करा के स्तर को तेजी से बढ़ने से रोकते हैं।
वहीं, कटहल में विटामिन, एंटी ऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड्स और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं। कई अध्ययनों से यह पता चला है कि कटहल में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट व अन्य पोषक तत्व लंबे समय तक रक्त शर्करा नियंत्रण में सहायता कर सकते हैं।(एंटीऑक्सीडेंट भरपूर हैं ये चीजें)
चूंकि कटहल में कैलोरी काउंट(ऐसे पहचानें कैलोरी ले रही हैं) अधिक पाया जाता है। साथ ही, यह फाइबर में कम है और कार्ब्स में हाई है जो आपके रक्त शर्करा को बढ़ाएगा। इसलिए इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-कटहल ही नहीं, बल्कि उसके बीज भी होते हैं सेहत के लिए फायदेमंद
तो अब आप भी कटहल को बिना किसी परेशानी के अपनी डाइट का हिस्सा बना सकती हैं। लेकिन आप इसकी मात्रा का ध्यान रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।