नवजात शिशु से मिलने जा रही हैं तो इन 8 बातों का ध्‍यान रखें

नवजात से मिलने जाते समय आपको कुछ चीजों को ध्‍यान रखना बेहद जरूरी होता है। क्‍योंकि नवजात और मां दोनों ही इतने sensitive होते है कि उसे किसी भी तरह का इंफेक्‍शन आसानी से हो सकता है।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-03-06, 15:44 IST
newborn care health m

नवजात शिशु बेहद ही नाजुक होता हैं। सिर्फ नवजात ही नहीं बल्कि डिलीवरी के बाद महिला भी बहुत नाजुक होती हैं। चाहे आप उनके कितने ही करीबी या इमोशनल रूप से जुड़े हुए क्‍यों ना हो लेकिन नवजात से मिलने जाते समय आपको कुछ चीजों को ध्‍यान रखना बेहद जरूरी होता है। क्‍योंकि नवजात और मां दोनों ही इतनी sensitive होती है कि उसे किसी भी तरह का इंफेक्‍शन आसानी से हो सकता है। लेकिन अगर आप फिर भी दोस्‍ती या family bond को बनाए रखने के लिए नवजात से मिलना ही चाहती हैं तो इन दिशानिर्देशों का पालन करें। नवजात शिशु से मिलने से ज्‍यादा excitement कुछ और हो ही नहीं सकता है।

जाने से पहले कॉल करें

पहले से पता लगा लें कि मिलने का सही समय क्‍या है। और जाने से पहले यह भी चेक कर लें कि क्‍या वह guests को entertain करने के की स्थिति में हैं या नहीं। इसके लिए जाने से पहले एक बार कॉल करना बेहतर रहता है।

Cleanliness का ध्‍यान रखें

जैसे ही आप पहुंचें, अपने हाथ धो लें या नवजात को गोद में उठाने से पहले हाथ को एंटी-सेप्टिक sanitiser से अच्छी तरह धो लें ताकि बच्चे को कोई संक्रमण का खतरा न हो। बच्चों की रोग प्रतिरोधी क्षमता उतनी मजबूत नहीं होती है और वो बहुत जल्दी इंफेक्‍शन का शिकार हो जाते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप अहेल्‍दी हैं, तो मिलने ना जाएं।

newborn care health i

धीरे बात करें

बच्‍चे की नींद और मां को परेशान नहीं करना चाहती हैं तो बात करते समय अपनी आवाज को धीमी रखें। हो सकता हैं कि बच्‍चे के सोने के बाद मां भी अभी-अभी ही नींद ली हो। नवजात को उठाने वाले किसी भी काम जैसे चिल्लाना या ताली बजाने से बचें

उपयोगी उपहार लेकर जाएं

नवजात से मिलने जाने पर हम कुछ ना कुछ गिफ्ट लेकर जाते हैं। लेकिन अपने फूल ले जाने में बर्बाद मत करो। इसकी जगह बच्‍चे के लिए कुछ उपयोगी चीजें जैसे शिशु के लिए wet wipes, powder या diapers और मां के लिए कुछ उपयोगी चीजें लेकर जा सकती हैं।

हेल्‍प के लिए बोलें

नई मां के हाथ शिशु की देखभाल में भरे रहते हैं। इसलिए आप उनसे पूछें कि क्‍या आप उनकी किसी तरह से मदद कर सकती हैं। इसके लिए आप शिशु को आराम से पकड़ सकती हैं या उसका डायपर बदल सकती हैं। इसके लिए मां हमेशा आपकी आभारी रहेगी।

गर्दन या सिर को सहारा दें

जब भी आप अपने नवजात शिशु को गोद में ले रही हों तो सबसे पहले शिशु के सिर और गर्दन के प्रति सावधान रहें। क्योंकि इस समय शिशु अपने गर्दन को नही संभाल पाते हैं, इसलिए शिशु को जब भी गोद में उठाये, शिशु की गर्दन या सिर के नीचे हाथ का सहारा जरूर दें।
newborn care health

लंबे समय तक ना रुकें

नवजात को मिलने जा रही हैं तो थोड़े समय के लिए ही जाएं। जी हां भले ही आपका नवजात को ज्‍यादा देर मिलने को मन हो लेकिन एक घंटे से ज्‍यादा वहां ना रुकें। क्‍योंकि इससे मां और शिशु दोनों को परेशानी हो सकती हैं।

अवांछित सलाह देने से बचें

अगर मां आपसे ब्रेस्‍टफीडिंग, नींद के समय और postpartum healing के बारे में सवाल पूछती हैं तो अपने स्वयं के अनुभवों और सलाह के साथ जवाब दें, अवांछित सलाह देने से बचें। यह समय उनके बारे में बात करने का है, ना कि आपके।
इस तरह शिशु को मिलते समय इन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP