गर्मी की शुरुआत में इन टिप्स की मदद से रखें सेहत का ख्याल

मार्च का महीना अब बस खत्म होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और गर्मियों ने दस्तक दे दी है। आइए जानते हैं शुरुआत की गर्मी में कैसे रखें सेहत का ख्याल

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-26, 15:53 IST
tips to take care of health during onset of summer

होली का त्योहार खत्म होने के साथ ही गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इस मौसम में खुद को स्वस्थ रखना किसी चुनौती से काम नहीं होता। अधिकतर लोग गर्मियों के मौसम में जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं। अगर आप शुरुआती गर्मी में ही कुछ टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप सेहत का बखूबी ध्यान रख सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपको गर्मियों में बीमार पड़ने नहीं देंगे।आइए जानते हैं इस बारे में

गर्मी की शुरुआत में इन टिप्स की मदद से रखें सेहत का ख्याल

summer care foods

  • अभी गर्मियों की शुरुआत ही हुई है ऐसे में आप अपने शरीर को हाइड्रेट रखने की पूरी कोशिश करें। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है। दरअसल जब मौसम बदलता है और तापमान में बढ़ोतरी होती है तो इस वजह से पसीना अधिक आता है। जिससे डिहाईड्रेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप जितना हो सके तरल पदार्थ का सेवन करें।
  • ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करें जिसमें पानी की अधिक मात्रा हो और जिसकी तासीर ठंडी हो, जैसे लस्सी, फल का सेवन अधिक से अधिक करें। खीरा और तरबूज सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें पानी की अधिकता पाई जाती है। और इनकी तासीर भी ठंडी होती है,जिससे बॉडी टेंपरेचर को बनाए रखने में मदद मिलती है।
  • बहुत ज्यादा अधिक भारी खाना खाने से बचें। तला हुआ मिर्च मसालेदार भोजन को पचाने में अधिक समय लगता है। इसके कारण भी डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है।इससे शरीर की गर्मी बढ़ सकती है।
  • अधिक मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन न करें। इनमें कैफीन की मात्रा होती है। इसके सेवन से भी शरीर में गर्मी बढ़ती है और यह ड्यूरेटिक होते हैं। इसके कारण बार-बार पेशाब आता है और यह डिहाइड्रेशन का कारण बनते हैं।

यह भी पढ़ें-गुजिया और कचौरी खाने से पेट हो गया है खराब? इन फलों को खाने से मिलेगा आराम

hydrating foods

  • आप बैलेंस डाइट का सेवन करें। आपकी थाली में हर वह पोषक तत्व हो जिससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत हो और आप किसी भी संक्रमण के चपेट में आने से बचें।
  • जितना हो सके घर के बाहर कम समय बिताएं। धूप और गर्म हवाओं के बीच रहने के कारण आप हीट स्ट्रोक की चपेट में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-फेफड़े के लिए सिगरेट से अधिक खतरनाक हैं ये 5 चीजें, अनजाने में लोग जमकर करते हैं इनका सेवन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit-Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP