herzindagi
How to make my private area stop itching

पीरियड्स के बाद वजाइना में होती है खुजली, ऐसे करें दूर

पीरियड्स के बाद अक्सर वजाइना में इचिंग हो जाती है, इन टिप्स की मदद से आप खुजली की समस्या को दूर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 15:43 IST

पीरियड्स के दौरान और इसके बाद महिलाओं को अक्सर वजाइना में खुजली और सुविधा का अनुभव होता है। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं, जैसे हार्मोनल परिवर्तन, बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन। अगर आप भी पीरियड के बाद वजाइना में इचिंग की समस्या से परेशान हो जाती हैं तो हम आपको कुछ प्रभावी उपाय बता रहे हैं,जिन्हें अपना कर आप खुजली से राहत पा सकती हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट  Dr Anamika Kawatra Consultant Gynaecologist Rainbow hospital जानकारी दे रही हैं।

इस उपाय से पीरियड के बाद वजाइना में नहीं होगी खुजली

periods itching

  • पीरियड के दौरान क्वालिटी वाले पैड या टैम्पोन का इस्तेमाल करें, ऐसे प्रोडक्ट का चयन जिसमें खुशबू ना हो। समय-समय पर पैड और टेंपोन बदलती रहें। 
  • पीरियड्स के दौरान और उसके बाद वजाइना की हाइजीन बनाए रखना जरूरी है, दिन में कई बार इंटीमेट हिस्से को धोएं, साबुन का इस्तेमाल न करें।  किसी बिना सुगंधित क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे वजाइना का पीएच स्तर बैलेंस रहता है और खुजली की समस्या नहीं होती है। 
  • पानी की मात्रा बढ़ाएं, पानी पीने से हाइड्रेशन का स्तर सही रहता है जो वजाइनल हेल्थ के लिए भी जरूरी है। यह आपकी त्वचा और म्यूकस को भी हाइड्रेट रखता है। 
  • सिंथेटिक कपड़े की तुलना में सूती अंडरवियर ज्यादा सही होता है। इससे वेजाइनल एरिया को सांस लेने की सुविधा मिलती है, यह नमी को अवशोषित करता है और खुजली में राहत मिलती है। इसके अलावा हर दिन पैंटी जरूर बदले। 

यह भी पढे़ं-कॉफी की लग गई है लत, इन टिप्स से छुड़ा सकते हैं बार-बार पीने की आदत

vagina itchiy

  • वजाइना के आसपास के हिस्से पर खुशबू वाले उत्पादों का उपयोग करने से बचें, जैसे सेंटेड टॉयलेट पेपर, वजाइनल स्प्रे, यह उत्पाद खुजली और जलन का कारण बन सकते हैं। 
  • डाइट में विटामिन सी और प्रोबायोटिक से भरपूर आहार का सेवन करें। यह आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और वजाइनल है उसको भी बनाए रखते हैं। 
  • अगर खुजली की समस्या लगातार बनी रहती है और इसके साथ डिस्चार्ज या जलन होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढे़ं-कपल लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव, कंसीव करना होगा आसान

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।