herzindagi
child care Big

अपने लाडले को गर्मी से सुरक्षित रखना है तो घर में जरूर रखें ये चीजें

अगर आपका नन्हा-मुन्ना गर्मी से बेचैन हो जाता है तो उसे राहत देने के लिए आपको घर में कुछ जरूरी चीजों की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए। इससे बच्चा कूल-कूल और कंफर्टेबल रहेगा।
Editorial
Updated:- 2020-04-23, 15:01 IST

गर्मियां शुरू हो गई हैं और इस मौसम में गर्मी की तपिश बढ़ने की वजह से हर किसी को प्रॉब्लम होती है। बड़े लोग इस मौसम में कूलर-एसी और ठंडे-ठंडे ड्रिंक्स से राहत महसूस करते हैं, लेकिन छोटे बच्चे भी इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करते हैं। गर्मी में छोटे बच्चों में डीहाइड्रेशन और इरिटेशन की समस्या बढ़ जाती है। गर्मी में खानपान के साथ-साथ बच्चों से जुड़ी हर चीज पर ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर आप चाहती हैं कि आपका लाडला इस मौसम में कंफर्टेबल रहे और गर्मी की वजह से उसे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े तो इसके लिए आपको घर में कुछ चीजों की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए, ये लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ बदलाव हैं जो गर्मियों के वक्त बच्चों को थोड़ा सा कंफर्टेबल कर सकते हैं।

child care inside

नैपी क्रीम

इससे बच्चे का नैपी एरिया सुरक्षित रहता है और बच्चे की स्किन का हाइड्रोलिपिडिक बैलेंस बना रहता है। नेचुरल तत्वों से बनी नैपी क्रीम से बच्चों को रैशेस की समस्या नहीं होती और उनकी स्किन सांस भी ले पाती है। इसलिए हमेशा ये ध्यान रखें। पहले तो यकीनन कॉटन की नैपी बच्चों को दी जाती थी, लेकिन अब गीलापन सोखने वाली नैपी पहनाई जाती है तो इसलिए नैपी क्रीम का ध्यान रखें।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मी भगाने के लिए कृति खरबंदा के पसंदीदा समर स्पेशल जूस ट्राई कीजिए

धूप के चश्मे

child care inside

बच्चों को आप हर वक्त बाहर जाने से नहीं रोक सकतीं। ऐसे में उनकी आंखों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आप उन्हें ब्लैक शेड्स दे सकती हैं। इस बात पर ध्यान दें कि ये चश्मे बच्चे को यूवी रेज से बचाएं। नॉर्मल चश्मे सस्ते तो आते हैं, लेकिन वो बच्चों को यूवी रेज से नहीं बचा पाते, ऐसे में बच्चों की सावधानी के लिए बेहतर होगा कि आप अच्छी क्वालिटी का चश्मा ही लें।

 

परफ्यूम

यूं तो बच्चे की खुशबू दुनिया में सबसे बेहतरीन मानी जाती है लेकिन अगर बच्चे के लिए परफ्यूम खरीद रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हो और स्किन फ्रेंडली तत्वों से तैयार किया गया हो। परफ्यूम की जगह आप चाइल्ड फ्रेंडली डियो भी ले सकती हैं।

जेंटल बॉडी वॉश और शैंपू

बच्चे का शरीर साफ-सुथरा रखने के लिए आपको उसकी त्वचा के लिए माइल्ड बॉडी वॉश और शैंपू लेना चाहिए। अगर शैंपू में ओट्स है तो यह बच्चे की स्किन के लिए और भी अच्छा होता है। ध्यान रहे कि उन्हें खुद का इस्तेमाल करने वाला शैम्पू न लगाएं। बेबी शैम्पू ही इस्तेमाल करें।

 

टेलकम पाउडर

बच्चे के स्किनकेयर रूटीन के लिए पाउडर एक आवश्यक तत्व है। इसकी भीनी-भीनी खुशबू से बच्चा काफी खुश रहता है। अगर आप रेगुलर पाउडर की जगह राइस स्टार्च वाले पाउडर बच्चों के लिए यूज करें उसकी स्किन रीफ्रेश और कोमल बनी रहेगी। टेलकम पाउडर के साथ भी यही करें, बच्चों के लिए अलग से खरीदें।

बॉडी लोशन

child care inside

बच्चे के लिए यूज होने वाला बॉडी लोशन नॉन-ग्रीजी और त्वचा में तुरंत एब्जॉर्ब होने वाला होना चाहिए। इसमें अगर विटामिन ई और गिलिसरीन भी हों तो यह बच्चे की स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है। 

सनस्प्रे और क्रीम

सूरज की धूप बच्चों को बहुत नुकसान पहुंचाती है। सनस्प्रे और क्रीम बच्चों की स्किन को इससे बचाते हैं। बच्चों के लिए आप जो सनस्क्रीन लें, उसमें यूवीए और यूवीबी जरूर होने चाहिए, साथ ही ये वॉटर रेसिस्टेंट भी होने चाहिए। ज्यादा एसपीएफ वाली सनस्क्रीन ही बच्चों के लिए इस्तेमाल करें।

हैट्स

child care inside

शिशुओं को हैट से ढंक कर रखें तो आप धूप से उनका चेहरा और गर्दन सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसी हैट बच्चों के लिए अच्छी रहती हैं जो बहुत भारी न हों, जिनके किनारे नुकीले ना हों और जो नैचुरल फैब्रिक से तैयार की गई हों। 

अपने बच्चों के लिए ये ट्रिक्स जरूर आजमाएं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।