देशभर में 15 अगस्त मानने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। जी हां 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरे भारत में हर ओर सिर्फ और सिर्फ देशभक्ति का मौहाल नजर आ रहा है। लेकिन कुछ लोगों को इस दिन खासतौर पर बच्चे पतंगे उड़ाना भी पसंद करते हैं। और पतंगों उड़ाने में इतने मशगूल रहते हैं कि इसे उड़ाते समय ऊंगली और हाथ कट जाने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता। और बाद में जब यह पेन होने लगता हैं, तब इसकी तरफ ध्यान जाता हैं। इसलिए इसका तुरंत इलाज किया जाये तो बहुत ही अच्छा रहता हैं, नहीं तो इसपर घाव भी बन सकता है।
जी हां बच्चे पतंग उड़ाने का मजा तो पूरा कर लेते हैं, लेकिन मांझे से कटी ऊंगलियों का घाव भरने पर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए आज हम बच्चों की मांओं के लिए ऐसे उपाय लेकर आये हैं, जो मांझे से कटी ऊंगलियों को फटाफट पहले जैसी बना देंगे। तो आइए ऐसे की कुछ उपायों के बारे में जानते हैं।
एलोवेरा जैल
![aloe vera health ()]()
एलोवेरा जैल सिर्फ सौन्दर्य या त्वचा संबंधी समस्या से लड़ने में हमारी हेल्प नहीं करता बल्कि कटने पर भी यह राहत दिलाने में तथा कटे हुए जगह से होने वाली ब्लीडिंग को रोकने, पेन को कम करने और घाव को ठीक करने में काफी मददगार है। एलोवेरा जैल को कटी हुई स्किन पर लगाने से कटे हुए स्थान पर राहत मिलती है।
हल्दी और गोमूत्र
हल्दी और गोमूत्र के इस्तेमाल से आप घाव को आसानी से भर सकती है। जी हां दोनों ही चीजें घाव भरने में बहुत असरदार साबित होती है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण इन्फेक्शन और साइड इफेक्ट से बचने में मदद मिलती है। गोमूत्र का प्रयोग घाव को साफ करने के लिए करें। फिर ऐसा करने के बाद हल्दी का लेप लगाये। ऐसा करने से घाव जल्द भर जाता है। और दर्द में भी आराम मिलता है।
टी बैग
![tea bag health]()
टी बैग को नाम सुनकर आपका आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन यह सच है कि टी बैग के इस्तेमाल से भी आप घाव को आसानी से भर सकती हैं। टी बैग को एक कपड़े में डालकर पोटली की तरह बांधकर कटे हुए जगह पर लगाने पर ना सिर्फ खून बहना बंद हो जाता है बल्कि आराम भी मिलता है।
चीनी है फायदेमंद
मांझे से कटे हुए स्थान पर चीनी लगाए। और इसे 15 मिनट बाद धो दें। चीनी लगाने से खून बहना बंद हो जाता है और कटे हुए स्थान का पेन कम होने लगता है। जी हां जब घाव भरने के लिए चीनी का उपयोग किया जाता है इससे बैक्टीरिया को मारने में मदद मिलती है। चीनी का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से सूजन कम होती है। इतना ही नहीं चीनी घाव के लिए बेहद फायदेमंद होती है इससे घाव तो भरता ही है साथ ही घाव के निशान भी दूर हो जाते हैं।
Read more: खुजाते-खुजाते हो गई हैं बेहाल, तो इन 5 home remedies से तुरंत खुजली मिटाएं
शहद
![honey health]()
चीनी की तरह शहद भी इस काम में माहिर होता है। यह सिर्फ त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद करता है। शहद का एन्टीबैक्टीरियल गुण घाव को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाता है। यहां तक कि जल कर फफोला पड़ जाने पर भी शहद लगाया जाता है। जी हां शहद खुद एंटीबायोटिक्स का बहुत बड़ा स्रोत है। इसमें विटामिन सी, एमीनो एसिड व फ्रक्टोज शुगर के तत्व भी होते हैं। इससे इंफेक्शन का भी खतरा नहीं होता।
अगर इस 15 अगस्त में पतंग उड़ाते समय आपके हाथों में भी कट लग गया है तो यह आसान उपाय आजमाएं।
All Image Courtesy: freepik.com
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों