सुबह खाली पेट भूल से भी न खाएं ये फूड आइटम, सेहत को हो सकता है नुकसान

ब्रेकफास्ट करना बहुत जरूरी है लेकिन कई बार हम खाली पेट कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन कर लेते हैं जिससे पेट में दर्द और असुविधा हो जाती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-22, 10:40 IST
heavy food

सुबह आप जो कुछ भी खाते हैं इसका असर आपके पूरे दिनचर्या पर पड़ता है। इसलिए ब्रेकफास्ट को इतना इंपॉर्टेंट कहा गया है। अगर आप खाली पेट सही तरह का भोजन खाते हैं तो इससे आपके पूरे दिन अच्छा महसूस होता है लेकिन अगर आप नाश्ते में गलत चीज चुनते हैं तो आपको काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आज हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको सुबह खाली पेट खाने से बचना चाहिए। आईए जानते हैं कौन-कौन से वह फूड आइटम है।

सुबह खाली पेट भूल से भी न खाएं ये फूड आइटम

citric food

खट्टे फल

सुबह सवेरे खाली पेट खट्टे फलों को खाने से बचना चाहिए इसमें हाई अमाउंट में साइट्रिक एसिड होते हैं, जिससे पेट में बहुत ज्यादा एसिड का प्रोडक्शन हो सकता है। इसके कारण सीने में जलन बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है।

मसालेदार भोजन

सुबह खाली पेट मसालेदार फूड के सेवन से भी बचना चाहिए। मसालेदार भोजन से आपको काफी असुविधा हो सकती है। इससे पेट खराब हो सकता है और दस्त का कारण भी बन सकता है। एसिडिटी और अपच से पीड़ित होने की संभावना बढ़ जाती है।

एनर्जी ड्रिंक

एनर्जी ड्रिंक या स्वीट ड्रिंक पीने से भी आपको दिक्कत हो सकती है। इनमें काफी ज्यादा मात्रा में चीनी होती है। इससे आपका पेट फ्रुक्टोज से ओवरलोड हो जाता है। जब चीनी आपके खाली पेट में प्रवेश होता है, तो इंसुलिन का जो क्षेत्र टफ होता है और इस तरह से ब्लड में शुगर के लेवल को सामान्य बनाए रखने में दिक्कत होती है।

ऑयली फूड

oily food should be avoided

सुबह-सुबह ऑइली फूड जैसे समोसा, कचोरी जैसे पारंपरिक नाश्ते को करने से भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इसकी चिकनाई असुविधा औरसुस्तीका कारण बन सकती है। तले हुए खाद्य पदार्थ आपके पाचन तंत्र के लिए कठिन हो सकते हैं। इसमें मौजूद हाई कैलोरी आपके दिन की शुरुआत के लिए ऊर्जा प्रदान नहीं करती है। इससे आप दिन भर लेथार्जिक बने रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें-हल्‍दी वाला दूध दूर करता है महिलाओं की ये 15 परेशानियां, 1 बार जरूर करें ट्राई

कैफीन

दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इससे आपकोडिहाइड्रेशनकी समस्या हो सकती है। इसके अलावा ब्लोटिंग गैस्ट्रिक और एसिडिटी की भी समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें-अगर बढ़ रहा है कोलेस्ट्रॉल तो Expert के बताए ये टिप्स करेंगे मदद

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP