Tips To Maintain Good Eyesight:आंख हमारे शरीर का सबसे जरूर हिस्सा है। इसके बिना आपकी दुनिया अंधेरी है। दुनिया की खूबसूरती देखने से लेकर किसी भी काम को करने के लिए आपकी आंखों की रोशनी साफ होना काफी जरूरी है।पहले बुढ़ापे में आंखों की रोशनी कम होती थी लेकिन आजकल कम उम्र में ही आंखों की रोशनी कम हो जाती है। छोटी उम्र में ही चश्में का सहारा लेते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी रोशनी लंबे वक्त तक बनी रहे तो ये कुछ अच्छी आदतें रूटीन में जरूर शामिल करें।
आंखों की रोशनी बनाए रखने के लिए करें ये काम
- आजकल लोगों का स्क्रीन टाइम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग सिर्फ सोने के वक्त ही मोबाइल फोन को खुद से दूर करते हैं। इसके कारण आंखों में दर्द,थकान और ड्राइनेस की समस्या हो जाती है। अगर आप स्क्रीन टाइम को लिमिट में रखें तो आंखों को कम नुकसान होगा।
- आंखों को लंबे वक्त तक हेल्दी रखना चाहते हैं तो आप धूम्रपान से दूरी बना लें। स्मोकिंग न सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि मैकुलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद जैसी समस्या के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
- नियमित रूप से आई चेकअप करवाते रहें। इससे आपको वक्त रहते मालूम चल जाएगा कि आपकी आंखों में कोई दिक्कत तो नहीं है।विजन स्क्रीनिंग तो जरूर कराएं यह सामान्य आंखों की जांच है जिससे दृष्टि से जुड़ी समस्याएं पता चल सकती है।
- सोने से पहले आई मेकअप जरूर हटाएं। आई मेकअप लगाकर सोने से इसका कुछ अंश आंखों के अंदर जा सकता है जिससे जलन और खुजली हो सकती है। यह कई तरह के इंफेक्शन को भी बढ़ावा दे सकता है। (आंखों की इन तरीकों से करें देखभाल)
यह भी पढ़ें-सर्दियों की रात में भी आ रहा है पसीना तो हो जाएं सावधान, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है खतरा
- काम के बीच में वक्त निकाल कर आई एक्सरसाइज जरूर करें। इससे आंखों को आराम मिलता है। आंखों की मांसपेशियां मजबूत और टोन होती है। रक्त का संचार सही होता है और ऐसे आंखों की रोशनी सही होती है।
- लंबे वक्त तक कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचें,खासकर सोने से पहले इसे जरूर उतार दें। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और आंखों की रोशनी भी प्रभावित हो सकती है।
यह भी पढ़ें-जरूरत से ज्यादा पनीर का सेवन करना हो सकता है नुकसानदायक, जानिए
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों