क्या वाकई वेजाइनल वॉश की जरूरत होती है आपको?

वेजाइनल वॉश की बात करें तो हमेशा उन्हें लेकर दुनिया भर के विज्ञापन आते हैं, लेकिन क्या आप वाकई जानती हैं कि ये कितने सही हैं और कितने नहीं?

 
How to wash vagina

आपने बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे जिसमें वेजाइनल वॉश का महत्व बताया जाता है। ऐसा दिखाया जाता है कि अगर ये वॉश नहीं हैं तो आपकी वेजाइना से बदबू आएगी, आपको बहुत तकलीफ होगी और इसके बिना तो जैसे आपकी वेजाइना में ना जाने क्या-क्या बीमारी लग जाए। वेजाइनल वॉश की बात करें तो हमेशा ही ये बताने की कोशिश की जाती है कि इसकी जरूरत बहुत है, लेकिन अगर सही मायनों में बात करें तो इसकी जरूरत ना के बराबर होती है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉ तनाया उर्फ डॉ क्यूटरस ने इस विषय में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। उनका कहना है कि वेजाइनल वॉश की जरूरत इतनी ज्यादा नहीं होती है।

क्या होता है वेजाइनल वॉश?

वेजाइनल वॉश एक तरह का माइल्ड क्लींजर होता है जो वेजाइनल एरिया को साफ करने के लिए बनाया जाता है। कई महिलाएं ये खुद ही नहीं समझ पाती हैं कि उनका वेजाइनल एरिया कैसा है। दरअसल, वल्वा और वेजाइना में बहुत अंतर होता है और ऐसे में जिन वॉश की बात होती है वो वेजाइनल नहीं बल्कि वल्वा वॉश होते हैं। वल्वा का मतलब किसी महिला के जननांगों का ऊपरी हिस्सा। इस हिस्से में आउटर लीबिया (जहां बाल आते हैं), इनर लीबिया (जहां वेजाइनल लिप्स होते हैं), क्लिटोरिस आदि शामिल होते हैं।

intimate area and washing

वेजाइना असल में अंदर होती है और इसलिए उसे वॉश करना सही नहीं होता और कोई भी इंटिमेट हाइजीन वॉश उसके लिए नहीं बना होता है।

इसे जरूर पढ़ें- वेजाइना की क्‍लीनिंग और महक को बेहतर बनाते हैं ये फूड्स

क्या वाकई वेजाइना को साफ करने की जरूरत होती है?

वेजाइना को ऊपरी तौर पर साफ करने की जरूरत नहीं होती है। वेजाइना अपने आप में सेल्फ क्लीनिंग होती है जिसे किसी को भी क्लीन करने की जरूरत नहीं है। बेहतर ये होता है कि वेजाइना के अंदर पानी तक ना जाए। वेजाइनल कनाल को ऊपर से ही क्लीन करना हो तो ठीक। अंदर अगर आप कोई चीज़ इंसर्ट करती हैं भले ही वो साबुन या वेजाइनल वॉश ही क्यों ना हो वो वेजाइनल इन्फेक्शन का खतरा पैदा कर सकता है।

intimate area wash

पानी भी इस तरह से अंदर डालना सही नहीं होगा। वेजाइना के ऊपरी हिस्से को आप किसी माइल्ड वॉश से साफ कर सकती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप साबुन या खुशबूदार बॉडी वॉश को वहां इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें- Myths And Facts: सच नहीं हैं वेजाइना से जुड़ी ये 5 बातें

क्यों नहीं इस्तेमाल करने चाहिए खुशबूदार साबुन?

वेजाइनल या इंटिमेट एरिया में खुशबूदार साबुन इस्तेमाल करने से हमेशा बचना चाहिए। इन चीज़ों में जिन केमिकल्स का इस्तेमाल होता है वो वेजाइनल एरिया के पीएच लेवल को कम कर सकता है। इसके कारण वेजाइनल इरिटेशन, वेजाइनल ड्राईनेस, वेजाइनल रैश से लेकर किसी तरह के वेजाइनल इन्फेक्शन तक सब कुछ हो सकता है।

अगर वेजाइनल वॉश का इस्तेमाल नहीं करना तो क्या करें?

इसका सीधा सा जवाब है, कुछ नहीं। आपको कुछ नहीं करना है। वेजाइना में अगर कोई दिक्कत हो रही है तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है, लेकिन रोज़ाना में उसे क्लीन करने की जरूरत नहीं है। वेजाइना सेल्फ क्लीनिंग होती है और कोई भी थर्ड पार्टी ऑब्जेक्ट या केमिकल उसमें डालने से आपको तकलीफ हो सकती है।

Recommended Video

अगर आपको उस एरिया में किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है तो उसके लिए डॉक्टर से बात करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लग रही है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP