डाइट सोडा से जुड़े इन मिथ्स को बिल्कुल भी ना मानें सच

आज के समय में हेल्थ कॉन्शियस लोग रेग्युलर सोडा की जगह डाइट सोडा पीना पसंद करते हैं। दरअसल, इससे जुड़े ऐसे कई मिथ्स हैं, जिन्हें लोग सच मानकर इसका सेवन करते हैं।   
diet soda myth debunked tips

चूंकि इसमें कैलोरी काउंट भी रेग्युलर सोडा की तुलना में कम होता है, इसलिए लोग बेफिक्र होकर इसका सेवन करते हैं। साथ ही साथ, वे बिना सोचे-समझे डाइट सोडा से जुड़े मिथ्स को भी सच मान लेते हैं और ऐसे में यह फ़िज़ी ड्रिंक उनकी फेवरिट ड्रिंक बन जाती है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको डाइट सोडा से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रही हैं-

मिथ 1- डाइट सोडा हेल्दी है

Diet soda dangers

सच्चाई- अधिकतर लोगों का यह मानना है कि डाइट सोडा हेल्दी हैं, क्योंकि उनमें रेग्युलर सोडा की तुलना में शुगर और कैलोरी नहीं होती है। यकीनन इसमें शुगर व कैलोरी कंटेंट काफी कम होता है, लेकिन फिर भी वे संभावित जोखिमों से रहित नहीं हैं। शोध से पता चला है कि डाइट सोडा के नियमित सेवन करने से मेटाबोलिक सिंड्रोम का रिस्क बढ़ सकता है। इससे आपको वजन बढ़ने से लेकर हाई ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। इसके अलावा, स्ट्रोक आदि का रिस्क काफी बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें:पिंपल्स और रिंकल्स नहीं करेंगे परेशान, एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं क्या नहीं

मिथ 2- डाइट सोडा वजन कम करने में मददगार है

Debunking diet soda myths by expert

सच्चाई- डाइट सोडा से जुड़ा यह एक पॉपुलर मिथ है। बहुत से लोगों की यह धारणा होती है कि डाइट सोडा पर स्विच करने से उन्हें वजन कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि यह आपके कैलोरी काउंट को कम करता है। जबकि यह पूरी तरह से सच नहीं है। अध्ययनों से पता चलता है कि डाइट सोडा वास्तव में वजन बढ़ा सकता है या कुछ मामलों में वजन कम करना मुश्किल बना सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आर्टिफिशियल स्वीटनर शुगरी और हाई कैलोरी वाले फूड्स की क्रेविंग बढ़ा सकता हैं, जिससे आप अधिक शुगरी आइटम्स खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पीरियड के दौरान कमर में दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें


मिथ 3- डाइट सोडा पानी की तरह शरीर को हाइड्रेट करता है

Is diet soda bad for you

सच्चाइ- बहुत से लोगों की यह मान्यता होती है कि डाइट सोडा आपके शरीर को पानी की तरह हाइड्रेट करता है। यह सच है कि डाइट सोडा मुख्य रूप से पानी है और हाइड्रेशन में योगदान दे सकता है, लेकिन यह सादे पानी जितना प्रभावी नहीं है। डाइट सोडा में अक्सर कैफीन होता है, जो एक डायरूटिक की तरह काम कर सकता है और यह शरीर में पानी की कमी को थोड़ा बढ़ा सकता है। वे हाइड्रेट करते हैं, लेकिन हाइड्रेटेड रहने के लिए नियमित पानी पीना अधिक बेहतर विकल्प है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP