आज कल बच्चों के टेढ़े -मेढ़े दांत होना एक आम समस्या बनती जा रही है। ठीक से ब्रश न करना, मुंह में कोई चीज़ डालना, नाखून चबाना, दूध वाले दांतों का सही समय पर न टूटना या अंगूठा चूसना जैसे कई ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से बच्चों के दांत टेढ़े-मेढ़े होने लगते हैं।
यदि दांत पूरी तरह से संरेखित नहीं हैं, तो वे आपके व्यक्तित्व और मुस्कान में ग्रहण लगा सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सही समय पर दांतों की देखभाल करके उन्हें टेढ़ा होने से बचाया जा सके। जिससे यह समस्या बचपन में ही ठीक हो सके। आइए स्माइल केयर डेंटल यूनिट,कोलकाता के डॉक्टर विवेक तिवारी B.D.S (cal) से जानें बच्चों में टेढ़े दांतों के कारण और इस समस्या से बचाव के तरीकों के बारे में।
बच्चे के दांत और स्थायी दांत दोनों टेढ़े आ सकते हैं, या वे निकलने के बाद भी टेढ़े हो सकते हैं। बच्चे के दांत कभी-कभी टेढ़ी स्थिति में चले जाते हैं जिसके कई कारणों में लंबे समय तक चलने वाली आदतें, जैसे कि अंगूठा चूसना या खिलौने चबाना जैसी आदतों से बच्चे के दांत बाहर निकलने लगते हैं और ये टेढ़े-मेढ़े दिखाई देने लगते हैं।
दांतों का टेढ़ापन आनुवंशिकी भी हो सकता है। बच्चे के दांत टेढ़े होने का मतलब यह नहीं है कि आपके बच्चे के स्थायी दांत टेढ़े होंगे। हालांकि, अगर बच्चे के ज्यादातर दांत एक साथ बढ़ते हैं, तो स्थायी दांतों में भी ये समस्या हो सकती है। यदि मुंह में आघात या दांतों की सड़न के कारण एक या एक से अधिक दांत स्वाभाविक रूप से जल्दी गिर जाते हैं, तो आने वाले स्थायी दांत सीधे के बजाय मसूड़ों से बाहर निकल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: इन टिप्स को फॉलो करके दांतों में होने वाली कैविटीज़ से करें बचाव
दंत चिकित्सक द्वारा कम से कम सालाना बच्चे के दांतों की जांच न कराने का मतलब कभी-कभी यह हो सकता है कि मसूड़ों की बीमारी और गुहाओं जैसी समस्याओं का इलाज नहीं किया जाता है। इससे बच्चे में बचपन से ही टेढ़े दांत और अन्य दंत स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: अक्ल दाढ़ में दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
खराब पोषण, विशेष रूप से बच्चों में, दांतों की सड़न और खराब दंत विकास का कारण बन सकता है, जो टेढ़े दांतों के संभावित अग्रदूत हैं।
अगर आप बच्चे के टेढ़े दांतों का इलाज करवा रही हैं तो समय-समय पर डेंटिस्ट की सलाह लेनी जरूरी है। जिससे बच्चों में किसी नई तरह की कोई बीमारी की आशंका ना रहे टेढ़े मेढ़े दांतो के ट्रीटमेंट के बाद उसे ऐसे ही छोड़ देने से दांतो के सीधे होने की संभावना कम हो जाती है और टेढ़े -मेढ़े दांत हमेशा के लिए स्थाई हो जाते हैं।
इन टिप्स को अपनाकर बच्चों में टेढ़े मेढ़े दांतों की समस्या से छुटकारा तो पा सकती हैं, साथ ही उनकी मुस्कान में भी चार चांद लगा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।