कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में इस कदर कोहराम मचाया हुआ है कि इसके मरीजों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। Centers for Disease Control and Prevention (CDC) के अनुसार भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि अपने हाथ बार-बार धोए जाएं या किसी एल्कोहॉल आधारित हैंड सैनिटाइजर से उन्हें बार-बार साफ किया जाए। वैसे तो अगर कोई कोरोना संक्रमित इंसान है तो उससे दूर रहना बहुत जरूरी है और किसी पब्लिक प्लेस पर न जाना भी सही है, फिर भी ये वायरस हाथ पर 10 मिनट तक रह सकता है और अगर आपने हाथ आंख-मुंह आदि के पास लगा लिया तो आपके संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाएगा। ऐसे में हाथ बार-बार धोना सबसे उचित उपाय है।
जैसे ही ये गाइडलाइन्स जारी हुई हैं कि हैंड सैनिटाइजर सबसे अच्छा तरीका है वैसे ही मार्केट में हैंड सैनिटाइजर की किल्लत हो गई है। यही नहीं जितने मिल रहे हैं वो भी काफी महंगे मिल रहे हैं। लोग अब कोरोना वायरस को लेकर बहुत जागरुक हो रहे हैं, लेकिन जितनी जागरुकता बढ़ रही है उतना ही डर भी बढ़ रहा है। और यही कारण है कि मार्केट में सैनिटाइजर्स की कमी हो गई है। ऑनलाइन भी ये सैनिटाइजर्स और मास्क बहुत ज्यादा महंगे मिलने लगे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कोरोना वायरस ने अब भारत में भी किया प्रवेश, इन उपायों से करें बचाव
पर अगर आप चाहें तो आप घर पर भी ये बहुत आसानी से बना सकती हैं। World Health Organization यानी WHO ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घर पर ही हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधी शेयर की है। WHO की वेबसाइट में इसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अगर इसे सही से बनाया जाए तो ये सभी खतरनाक बैक्टीरिया को मारने का काम करेगा। WHO ने अपनी वेबसाइट में ये साफ कर दिया है कि ये उन लोगों के लिए है जिनके पास साफ पानी की सुविधा हो। इसके अलावा, जिनके पास अन्य मेडिकल ग्रेड के प्रोडक्ट्स हों।
तो चलिए जानते हैं कि WHO की हैंड सैनिटाइजर बनाने की गाइड क्या है।
ये सारे प्रोडक्ट्स किसी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। पर ध्यान रखिए कि ये प्रोडक्ट्स सही हों। आप कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले WHO की गाइडलाइन्स को एक बार पढ़ लीजिएगा। पर कोरोना वायरस के लिए हैंड सैनिटाइजर बनाते समय साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें।
इसे जरूर पढ़ें- कोरोना वायरस किन फूड्स को खाने से फैलता है? आपके मन में भी हैं सवाल तो जानें सच्चाई
हाइड्रोजन पैरोक्साइड और रबिंग एल्कोहॉल को साथ में मिलाएं
इसके बाद ग्लिसरीन और स्टेरिल वॉटर (सारे बैक्टीरिया खत्म किया हुआ पानी) मिलाएं
एक छोटी सी कीप की मदद से मिक्सचर को एक ऐसी बॉटल में डालें जिसमें एयरटाइट ढक्कन हो
बस आपका हैंड सैनिटाइजर तैयार है। पर ध्यान रखिए कि इसे उसी मात्रा में लीजिए जो WHO की निर्धारित गाइडलाइन्स हैं। आपको जब भी ये इस्तेमाल करना है तब इसकी कुछ बूंदें अपने हाथ में लेकर फिर हाथों को एक साथ रगड़ें और सूखने तक इंतज़ार करें।
नोट: दुनिया भर के एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये DIY हैंड सैनिटाइजर असल में काम तो कर सकता है, लेकिन अगर आपने साफ पानी और साफ बॉटल का इस्तेमाल नहीं किया तो उसमें भी वायरस आ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आपका पानी उबला हुआ हो और बॉटल भी डिसइन्फेक्टेड हो। अगर सही नहीं बनाया गया तो ये नुकसान भी कर सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।