सालों से एलोवेरा अपने लाभकारी गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें बहुत अधिक मात्रा में विटामिन्स जैसे विटामिन ए, सी, ई, बी12, फोलिक एसिड, अमीनो एसिड और एंजाइम होते हैं। इसके अलावा इसमें कई तरह के मिनरल्स जैसे कैल्शियम, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम और जिंक आदि होते हैं जो हमारे शरीर के कई तरह के कामों को करने में हेल्प करते हैं। साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीइफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं। जी हां प्रकृति ने हमें हेल्दी रहने के लिए कई वरदान दिए हैं, उनमें से एक एलोवेरा जैल भी है। इसमें लगभग 100 से भी ज्यादा जरूरी तत्व मौजूद होते हैं। इससे आपके शरीर ही नहीं बल्कि बालों और त्वचा पर भी अच्छा असर होता है। इसे रोजाना लेने से आपको कुछ ही दिनों में खुद में बदलाव महसूस होने लगता है। आज हम आपको एलोवेरा में मौजूद कुछ चमत्कारी गुणों के बारे में बता रहे हैं। ऐसे गुण जो आपकी हेल्थ और ब्यूटी को बनाए रखने में आपकी मदद करने के लिए निश्चित हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर में 5 मिनट में बनाएं शुद्ध और ताजा एलोवेरा जैल और अनगिनत फायदे पाएं
एलोवेरा जूस में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करता है। यह जूस शरीर के सुरक्षात्मक कार्यों का समर्थन करता है। इसलिए इसमें मौजूद गुणों का पूरा लाभ उठाने के लिए हम आपको इसे कुछ चीजों के साथ तैयार करके लेने की सलाह देते हैं:
एलोवेरा जूस इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम से निपटने में बहुत मदद करता है और पेट और आंतों के म्यूकस मेम्ब्रेन को शांत करता है। इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम यानि आईबीएस आंतों का रोग है, इसमें पेट में दर्द, बेचैनी व मल करने में परेशानी होती है। एक हालिया अध्ययन के अनुसार दिन में दो बार थोड़ी सी मात्रा में एलोवेरा जूस पीने से हानिकारक लक्षण कम हो जाते हैं। पौधे में एंटीबायोटिक गुण भी होते हैं, जो हेलिकोबैक्टर पाइलोरी को बढ़ने में बाधा उत्पन्न करता है। यह एक बैक्टीरिया है जो अल्सर का कारण बनता है।
एलोवेरा जैल सनस्क्रीन का काम करता है। इसलिए धूप में निकलने से पहले एलोवेरा जैल को अच्छी तरह से त्वचा पर लगा लें। इससे सूरज की हानिकारक किरणों से आपको राहत मिलती है और आप सनबर्न की समस्या से बची रह सकती हैं। इसके अलावा घाव या जलन को तेजी से ठीक करने के लिए आप दवा की दुकान से एलोवेरा युक्त दवा खरीद सकती हैं। वैकल्पिक रूप से, आप आसानी से एलोवेरा की पत्ती लेकर इसे बीच में से काटकर जैल निकाल लें और दिन में 2-3 बार क्षतिग्रस्त त्वचा पर इसे लगाएं। यह आपके लिए घाव को भरने का बहुत अच्छा घरेलू उपाय है।
रोजाना एलोवेरा जूस पीने से आपके बाल भी मजबूत होते हैं। इसके अलावा इसका इस्तेमाल बालों में करने से विकास को उत्तेजित करने और शाइन को बढ़ाकर बालों की हेल्थ को बनाए रखने में मदद मिलती है। एलोवेरा मास्क बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत होती है:
इसे जरूर पढ़ें: क्या सच में महिलाओं के लिए संजीवनी है एलोवेरा, जानें एक्सपर्ट की राय
एलोवेरा न केवल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और इसकी लोच में सुधार करता है, बल्कि उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में भी मदद करता है। इसके अलावा, पौधे की रासायनिक संरचना में ऐसे तत्व शामिल हैं जो झाइयों को कम करने में मदद करते हैं। जी हां इसका रस स्किन को टाइट बनाता है और इसमें मौजूद विटामिन सी और ई के कारण त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है। अपनी त्वचा की स्थिति में सुधार करने के लिए आप निम्नलिखित चीजों से एलोवेरा लोशन घर पर ही तैयार कर सकती हैं:
आप भी इन तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल करके अपनी बॉडी में बदलाव महसूस कर सकती हैं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।