डायबिटीज एक कॉमन हेल्थ कंडीशन है जो दुनिया भर में बड़ी संख्या में आबादी को प्रभावित करती है। यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें ब्लड स्ट्रीम में शुगर (ग्लूकोज) का निर्माण होता है। यह शरीर में ब्लड शुगल लेवल और इंसुलिन को प्रमुख रूप से प्रभावित करती है।
इस समस्या के होने पर पैंक्रियाज या तो पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन करने में सक्षम नहीं होती है या शरीर इसके प्रति अनुत्तरदायी होती है और इसका ठीक से उपयोग नहीं कर सकता है। यह एक लोकप्रिय धारणा है कि डायबिटीज अत्यधिक चीनी के सेवन के कारण होती है, जो सही नहीं है।
तनाव, अधिक वजन बढ़ना और गतिहीन जीवन शैली कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कारक हैं जो डायबिटीज का कारण बनते हैं। इससे भी बड़ी चुनौती यह है कि डायबिटीज लाइलाज है, आप हेल्दी और बैलेंस डाइट को फॉलो करके ही इसे कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन कुछ जड़ी-बूटियां इंसुलिन के उत्पादन को भी उत्तेजित कर सकती हैं।
View this post on Instagram
कहा जाता है कि कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां इंसुलिन के उत्पादन को प्रोत्साहित करने और पैंक्रियाज को मजबूत करने में मदद करती हैं और ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित रखती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों के बारे में बता रहे हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकती हैं और जिन्हें आप घर पर ही आजमा सकती हैं। इसकी जानकारी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर चेताली जी ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर की है।
इसे जरूर पढ़ें:डायबिटीज को रखना है कण्ट्रोल में, तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां
डायबिटीज के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां
1) गुडमार (Gudmar)
आयुर्वेद के अनुसार, यह एक एंटी-डायबिटीज औषधि है जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कम करती है, इसे बनाए रखती है। आयुर्वेद इसे चाक्षुष्य कहता है - आंखों के लिए अच्छा। यह आपको डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसे डायबिटीज के साइड इफेक्ट्स को रोकने और मैनेज करने में भी मदद करती है। डायबिटीज के लिए 90% आयुर्वेदिक फार्मूलेशन अच्छे रिजल्ट पाने के लिए इसे मुख्य घटक के रूप में उपयोग करता है।
2) गुडुची (Guduchi)
यह कई बीमारियों में अद्भुत काम करता है और उनमें से एक डायबिटीज है, यह एक फेमस इम्यून मॉडूलेटर जड़ी बूटी है, जिसका उपयोग ऑटो-इम्युनिटी के सुधार, कंट्रोल और ब्लड शुगर को कम करने में किया जाता है।
3) हरिद्रा (Haridra)
आयुर्वेद के अनुसार हरिद्रा को हरिद्रा प्रमेह हरणम कहा जाता है। डायबिटीज के उपचार में, हरिद्रा उपचारात्मक और रोकथाम दोनों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है।
4) बिभीतकी (Bibhitaki)
यह त्रिफला में मौजूद जड़ी-बूटियों में से एक है जो आपके ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखने में अद्भुत काम करती है, यह शरीर के ब्लड, लिम्फ, मसल्स और फैटी टिशू को डिटॉक्सीफाई करती है।
इसे जरूर पढ़ें:Blood Sugar: प्री-डायबिटीज को रिवर्स कर सकते हैं ये 5 हर्ब्स
5) जम्बू बीज (Jambu beej)
जम्बू एक बहुत ही महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक जड़ी-बूटीऔर स्वादिष्ट फल भी है। डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए जामुन के बीज विशेष रूप से लाभ प्रदान करते हैं।
सावधानी
डायबिटीज के इलाज के लिए आयुर्वेद में उपरोक्त सभी जड़ी-बूटियों का उपयोग विभिन्न फार्मूलेशन में किया जाता है, इसे हमेशा डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही लें।
अगर आप भी डायबिटीज से परेशान है तो शुगर को कंट्रोल करने के लिए इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। स्वास्थ्य सलाह से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock & Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों