कब्‍ज से तुरंत राहत पाने के लिए आजमाएं ये 6 टिप्‍स

क्‍या सभी कुछ आजमाने के बावजूद कब्‍ज की समस्‍या कम नहीं हो रही है? तो राहत पाने के लिए इन 6 टिप्‍स को आजमाएं। 

 tips to get rid of constipation

आज के समय में लाइफस्‍टाइल में बदलाव, खान-पान में गड़बड़ी और फिजिकल एक्टि‍विटी के कारण ज्‍यादातर लोगों को कब्‍ज की समस्‍या से परेशान रहते हैं। अगर कब्‍ज की परेशानी ज्‍यादा दिनों तक रहती है, तो इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। कब्‍ज होने पर मल टाइट हो जाता है, जो बाहर नहीं निकल पाता है। हालांकि, एक या दो दिन मल का पास न होना परेशानी की बात नहीं है, लेकिन यह समस्‍या ज्‍यादा दिनों तक बनी रहती है तो गंभीर कब्‍ज का संकेत हो सकता है।

कब्‍ज से राहत पाने के लिए कई दवाएं और इलाज मौजूद हैं, लेकिन आप इस समस्‍या से घर पर ही कुछ उपायों को आजमाकर राहत पा सकते हैं। आज मैटरनल और चाइल्‍ड न्‍यूट्रिशनिस्‍ट डॉक्‍टर रमिता कौर आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रही हैं, जो पुरानी कब्‍ज से भी छुटकारा दिला सकते हैं।

प्रून और काली किशमिश

black raisins for constipation

ये दोनों चीजें कब्‍ज के इलाज के लिए सबसे अच्‍छे उपचारों में से एक है। प्रून और काली किशमिश में फाइबर होता है, जो मल को पतला करके कब्‍ज के लक्षणों को दूर करता है। ये दोनों चीजें लैक्सेटिव्स की तरह काम करती है, जो पाचन को ठीक करती हैं। इतना ही नहीं, ये पेट से जुड़ी अन्‍य कई समस्याओं के लिए मददगार साबित हो सकती है जैसे दर्द, एसिडिटी या अपच आदि।

लेने का तरीका

  • 3-4 काली किशमिश और 1 प्रून को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाएं।

इसबगोल की भूसी

कब्ज से राहत पाने के लिए इसबगोल खाएं। इसमें फाइबर अधिक मात्रा में होता है, जो पेट पर दबाव डालता है, जिससे मल त्याग आसान होता है। इसके अलावा, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन से बचाते हैं।

लेने का तरीका

  • एक गिलास पानी/दूध में 1 चम्मच इसबगोल सोते समय ले सकते हैं।

अजवाइन

ajwain for constipation

अजवाइन एक मसाला नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक औषधि है। अजवाइन में थाइमोल मौजूद होता है। यह पेट से जुड़ी लगभग हर समस्‍या जैसे कि दर्द, गैस, एसिडिटी, कब्‍ज आदि के लिए रामबाण है। इसे खाने से डाइजेस्टिव एंजाइम्स बढ़ते हैं और सुबह पेट अच्‍छी तरह से साफ होता है।

लेने का तरीका

  • सोने से पहले एक गिलास पानी में 1/2 चम्मच अजवाइन मिलाकर लें।

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल उन लोगों के लिए प्राकृतिक और सस्ता उपचार है, जो अक्सर कब्ज की समस्‍या से परेशान रहते हैं। कब्ज से राहत पाने के लिए अरंडी का तेल महंगी दवाइयों से कहीं बेहतर है। यह आपकी आंतों की मसल्‍स को सिकुड़ने और मल को बाहर निकालने का कारण बनता है।

लेने का तरीका

  • एक कप दूध या पानी में 2-3 बूंदें अरंडी का तेल मिलाकर हफ्ते में 2-3 बार लें।

प्रोबायोटिक्स

probiotics for constipation

ये आंतों के स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। कब्ज की समस्‍या का अहम कारण पेट में गुड बैक्टीरिया का कम होना है। प्रोबायोटिक्स लेने से गुड बैक्टीरिया बैलेंस रहते हैं और कब्ज की परेशानी दूर होती है।

लेने का तरीका

  • प्रोबायोटिक्‍स के लिए डाइट में दही, केफिर, कोम्बुचा आदि को शामिल करें।

मालासन

मलासन में आप वैसी ही पोजिशन में बैठते हैं, जैसे मल त्याग करते समय बैठते हैं। आप सुबह उठकर इस आसान में बैठेंगे तो कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। यह पाचन तंत्र को उत्तेजित करके और गैस से राहत दिलाकर मदद करता है।

विधि

  • उठने पर गर्म पानी पिएं और 5-10 मिनट तक मालासन में बैठें।

आप भी इन उपायों को आजमाकर कब्‍ज की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP