बोन हेल्थ को इंप्रूव करने में मदद करेंगे ये पांच टिप्स

आजकल कम उम्र में ही लोगों को हड्डियों में दर्द व कमजोरी की शिकायत होने लगती है। ऐसे में बोन हेल्थ को इंप्रूव करने के लिए कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करें।
5 tips to improve bone health

हम सभी खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं और इसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं। लेकिन हेल्थ का ख्याल रखते हुए लोग अपनी हड्डियों पर अधिक फोकस नहीं करते हैं। जबकि यह आपके लिए बेहद जरूरी है। मजबूत हड्डियां आपको लंबे समय तक एक्टिव रखती हैं। हड्डियों की हेल्थ कई मायनों में फायदेमंद है। यह ना केवल आपके शरीर को सहारा देती हैं, बल्कि यह ऑर्गन को भी प्रोटेक्ट करती हैं। इसलिए इनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

जब हड्डियों की डेंसिटी कम होने लगती है, तो वे कमजोर हो जाती है। इससे ऑस्टियोपोरोसिस से लेकर फ्रैक्चर तक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी हड्डियों का शुरू से ही ख्याल रखें। इसके लिए आप कुछ छोटे-छोटे कदम उठा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बता रही हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी बोन हेल्थ का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं-

expert

कैल्शियम रिच फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा

calsium

अगर आप अपनी हड्डियों का बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहते हैं तो आपको कैल्शियम रिच फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। यह आपकी हड्डियों के लिए बिल्डिंग ब्लॉक की तरह काम करता है। जब आप पर्याप्त कैल्शियम लेते हैं तो इससे आपकी हड्डियां लंबे समय तक मजबूत रहती है। कोशिश करें कि आप अपनी डाइट में दूध, पनीर, दही, बादाम, टोफू और पत्तेदार साग जैसे पालक व केल आदि खाएं।

विटामिन डी को ना करें इग्नोर

कैल्शियम के अलावा विटामिन डी भी बोन हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है। यह शरीर को कैल्शियम को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है। इसका मतलब यह है कि पर्याप्त विटामिन डी के बिना, भले ही आप कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ खा रहे हों, आपका शरीर उसका पूरा लाभ नहीं उठा पाएगा। पर्याप्त विटामिन डी के लिए आप साल्मन, एग यॉक, और फोर्टिफाइड अनाज जैसे फूड आइटम्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप सुबह-सुबह लगभग 10-15 मिनट धूप सेकें।

इसे जरूर पढ़ें - Calcium Rich Foods: दूध नहीं पसंद तो इन चीजों से करें कैल्शियम की पूर्ति

कैफीन लें कम

अमूमन लोग जब थकान महसूस करते हैं तो चाय या कॉफी का सेवन करते हैं। लेकिन कैफीन का अधिक सेवन आपकी हड्डियों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसा नहीं है कि आप कैफीन का सेवन बिल्कुल नहीं कर सकते, लेकिन आपको इसे सीमित करने की जरूरत है। आप दिन में एक से दो कप चाय या कॉफी ले सकते हैं, लेकिन इससे अधिक कैफीन से परहेज करें।

मैग्नीशियम और जिंक पर भी करें फोकस

जब बात बोन हेल्थ की होती है तो आपको अपनी डाइट में मैग्नीशियम और जिंक इनटेक पर भी फोकस करना चाहिए। यह वास्तव में बोन डेंसिटी के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए, आप अपनी डाइट में होल ग्रेन, मेवे, सीड्स और हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे फूड आइटम्स को शामिल करें। ये मैग्नीशियम के अच्छे सोर्स हैं, जबकि जिंक के लिए आप कद्दू के बीज, मीट और फलियां लें।

इसे जरूर पढ़ें - शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर दिखते हैं ये लक्षण, ऐसे करें मेंटेन

रहें हाइड्रेटेड

glass water

अक्सर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन बोन हेल्थ का ख्याल रखने के लिए बॉडी हाइड्रेशन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, जब आप डिहाइड्रेटेड होते हैं, तो ऐसे में आपका शरीर आपकी हड्डियों से पानी खींच सकता है, जिससे वे कमज़ोर हो जाती हैं। इसलिए, हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। इससे आपकी बॉडी सही तरह से परफॉर्म करती है और साथ ही साथ यह आपकी हड्डियों को मज़बूत बनाने वाले मिनरल्स को भी सपोर्ट करती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP