आयुर्वेद और नैचरोपैथी में मिट्टी को बहुत ही शुद्ध और औषधिक गुणों से भरपूर माना गया है। मिट्टी में कई सारी बीमारियों का इलाज छुपा हुआ है। विदेशों में भी यह मड थेरिपी के नाम से प्रचलित है वहीं भारत में इसे ‘मिट्टी की पट्टी’ कहा जाता है। इस बारे में नैचरोपैथ डॉक्टर गणेशलाल मूंधड़ा की किताब ‘बातें प्राकृतिक चिकित्सा की’ के चैप्टर ‘मिट्टी की पट्टी’ में लिखा है कि, ‘मिट्टी और जल का सम्मिश्रण शीतलता भी प्रदान करता है।
अत: मिट्टी की पट्टी के जिस भाग पर भी लगाई जाती है, उस स्थान से विकारों का शोषण कर लेती है तथा जलयुक्त होने के कारण उस अंग से ताप का भी हरण हो जाता है।’ इसका आशय है कि मिट्टी ठंडी होती है और शरीर के जिस भाग पर भी लगाई जाती है, वहां की हर बीमारी दूर हो जाती है और टैम्प्रेचर भी कम हो जाता है। मगर इसे तैयार करने की एक विशेष विधि होती है। इस किताब में यह विधि भी बताई गई है।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: नहाने के पानी में डालें 'तुलसी-नीम', होंगे अद्भुत फायदे
इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्या है उर्वशी रौतेला का मड बाथ, जानें इसके फायदे और ट्रिक्स
नोट- हम इस बात का दावा नहीं कर रहे हैं कि इस विधि को अपनाने से आपको राहत मिल ही जाएगी। इसलिए आपको इस विधि को अपनाने से पहले अपने स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करना चाहिए और इसे अपनाते वक्त पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।