दुनियाभर में हर साल मई माह के दूसरे रविवार को लोग Mother's Day को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। ऐसे में लोग इस दिन अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल जरूर करते हैं। अगर आप भी अपने मां के लिए Mother's Day पर कुछ स्पेशल करने का सोच रहे हैं, तो आज की यह खास खबर आपके लिए ही है। आज इस खबर में हम आपको कुछ बॉडी चेकअप के बारे में बताएंगे, जिसे Mother's Day पर आप अपनी मां का करा सकते हैं। इस बारे में हमें डॉ. आदर्श दुबे (यूनाइटेड मेडिसिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, यूपी।) ने जानकारी श
BP टेस्ट कराएं
अगर आप Mother's Day पर अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करने वाले हैं, तो आप उनका ब्लड प्रेशर टेस्ट जरूर करा सकते हैं। यह टेस्ट सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस टेस्ट को कराने से आपकी मां किसी बड़ी बीमारी के खतरे से बच सकती हैं।
Cholesterol टेस्ट कराएं
अगर आप Mother's Day पर अपनी मां का हेल्थ चेकअप कराने का सोच रहे हैं, तो आप उनका कोलेस्ट्रॉल पैनल का टेस्ट करा सकते हैं। इस जांच में ब्लड में LDL, HDL और Triglycerides की जांच होती है। ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट से संबंधित समस्या होने का खतरा बढ़ सकता है।
CBC टेस्ट कराएं
अगर आप Mother's Day पर अपनी मां का हेल्थ चेकअप कराना चाहते हैं, तो आप उनका CBC (complete blood count) करा सकते हैं। इसमें रेड, व्हाइट और प्लेटलेट्स के काउंट की जांच होती है। इस टेस्ट को कराने से ब्लड से जुड़े रोगों के बारे में पता लगाया जा सकता है।
केएफटी टेस्ट कराएं
अगर आप Mother's Day पर अपनी मां का हेल्थ चेकअप कराना चाहते हैं, तो आप उनका KFT (kidney function test) टेस्ट करा सकते हैं। इस टेस्ट को कराने से किडनी में होने वाली बीमारियों का पता लगाया जा सकता है।
एलएफटी टेस्ट कराएं
अगर आप Mother's Day पर अपनी मां का हेल्थ चेकअप कराना चाहते हैं, तो आप उनका LFT (liver function test) टेस्ट करा सकते हैं। इस टेस्ट को कराने से ब्लड में कुछ पोषक तत्वों की जांच की जाती है। इसे करने से लिवर में होने वाली बीमारियों के बारे में पता लगाया जाता है।
थायराइड टेस्ट कराएं
अगर आप Mother's Day पर अपनी मां का हेल्थ चेकअप कराना चाहते हैं, तो आप उनका थायराइड टेस्ट करा सकते हैं। इस टेस्ट में ब्लड में थायराइड के हार्मोन टी3 और टी4 के साथ-साथ थायराइड-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन की जांच की जाती है।
बोन डेंसिटी और ईसीजी टेस्ट कराएं
अगर आप Mother's Day पर अपनी मां का हेल्थ चेकअप कराना चाहते हैं, तो आप उनका बोन डेंसिटी टेस्ट और ईसीजी टेस्ट करा सकते हैं। बोन डेंसिटी टेस्ट में हड्डियों की सेहत और ईसीजी में हार्ट बीट के बारे में जानकारी मिलती है।
Mother's Day पर आप अपनी मां के ये टेस्ट करा सकते हैं। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।