शादियों का सीजन चल रहा है और हर जगह इसकी धूम दिखाई दे रही है। ऐसे में अगर आप भी किसी शादी में शामिल होने जा रही है और इसके लिए एक खूबसूरत सा लहंगा लेने की सोच रही हैं, तो यहां से ऑप्शन देख सकती हैं। यहां पर ट्रेंडी डिजाइन वाले लंहगा की लिस्ट दी जा रही है, जिनकी कीमत 5000 रुपये से भी कम है। इन लहंगा में काफी डिटेलिंग मिलती है। इनका डिजाइन काफी प्यारा और यूनिक है, जो पर्सनैलिटी को रॉयल टच देता है। हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज, दुपट्टा और काफी ज्यादा घेर वाले लहंगा को पहन कर किसी भी फंक्शन में आपको सबसे अलग और स्टाइलिश लुक मिलेगा। लेख लिखने तक इन लहंगा की कीमत 5000 से कम थी, भविष्य में इनकी कीमत ज्यादा होने पर जिम्मेदार नहीं हैं। लहंगा लेने से पहले हम आपको उसका सही दाम अमेजन पर चेक करने की सलाह देते हैं।
फंक्शन में कैसे स्टाइल करें लहंगा
अगर आप शादी-फंक्शन में लहंगा पहन रही हैं, तो इसे आप अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। जैसे अगर आपके लंहगे का नेक गहरा है, तो इसके साथ नेकलेस या हार पहना जा सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो सिर्फ हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसके अलावा अपनी हाइट को और लंबा दिखाने के लिए आप हिल्स पहन सकती हैं। लंहगे अलावा और भी आउटफिट आइडिया के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर जा सकती हैं।