भागदौड़ वाली जिंदगी में समय की बचत के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना भी महिलाओं के लिए जरूरी होते जा रहा है। आज के समय में महिलाएं फैशन में ट्रेंड और कम्फर्ट दोनों का मेल ढूंढ रही हैं। ऐसे में को-ऑर्ड सेट्स महिलाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। ये सेट्स खासतौर पर उन महिलाओं के लिए हैं जो कम समय में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। को-ऑर्ड सेट्स में टॉप और बॉटम एक जैसे डिज़ाइन या फैब्रिक में होते हैं, जिससे लुक पूरी तरह से मैचिंग और एलिगेंट लग सकता है। चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस मीटिंग हो या वीकेंड आउटिंग, एक परफेक्ट को-ऑर्ड सेट हर मौके के लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। यह ट्रेंड ना सिर्फ युवतियों के बीच में लोकप्रिय है बल्कि हर उम्र की महिलाओं को आकर्षित कर रहा है। यदि आप भी अपने फैशन की दुनिया में नए ट्रेंड को जोड़ना चाहती हैं तो स्टाइल वॉल्ट में आपको ट्रेंडी डिजाइन के टॉप 5 Cord Sets के विकल्प मौजूद है, जिनको आप अपनी पसंद और अवसर के अनुसार चुन सकती हैं और आकर्षक के साथ-साथ हर मौके पर एक खास लुक पा सकती हैं।
को-ऑर्ड सेट क्या है और इसके कितने प्रकार है?
को-ऑर्ड सेट का मतलब होता है ऐसा पहनावा जिसमें टॉप और बॉटम एक ही फैब्रिक, कलर या प्रिंट में बनाए गए होते हैं। यह दो या तीन पीस का सेट हो सकता है जिसमें टॉप, बॉटम और कभी-कभी जैकेट या श्रग शामिल होता है। कोऑर्ड सेट्स पहनने में आसान होते हैं और बिना ज्यादा सोच-विचार के स्टाइलिश लुक देते हैं। यह कई सारे प्रकार में आते हैं;
- कैजुअल को-ऑर्ड सेट: यह हल्के और आरामदायक फैब्रिक में बने होते हैं, जैसे कॉटन, लिनेन आदि। रोज़ाना पहनने या डे आउटिंग के लिए यह उपयुक्त होते हैं। साथ ही, यह शॉर्ट्स, क्रॉप टॉप या टी-शर्ट और ट्राउजर के कॉम्बिनेशन में आते हैं।
- फॉर्मल को-ऑर्ड सेट: यह खासतौर पर ऑफिस या प्रोफेशनल मीटिंग्स के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। सॉलिड कलर, प्लेन पैंट्स और फिटेड टॉप डिजाइन में आने वाले इन सेट्स में जैकेट या ब्लेजर भी जोड़ा जा सकता है।
- एथनिक को-ऑर्ड सेट: यह एक प्रकार का ट्रेडिशनल टच वाला सेट होता है जिसमें कुर्ता और पलाज़ो या पैंट शामिल होते हैं। इसे त्योहार, पारिवारिक कार्यक्रम या पूजा आदि के समय में पहना जा सकता है। यह ज्यादातर प्रिंटेड, एम्ब्रॉयडरी या सिल्क फैब्रिक में आते हैं।
- पार्टी वियर को-ऑर्ड सेट: शाइनी फैब्रिक, स्टाइलिश कट्स और बोल्ड डिज़ाइनों के साथ आने वाले ये सेट्स शिमर, सीक्विन या वेलवेट मटीरियल में मिल सकते हैं और आप इसे पार्टी, क्लब या स्पेशल इवेंट्स में पहन सकती हैं।
- वेस्टर्न को-ऑर्ड सेट: स्कर्ट और टॉप, ट्राउजर और शर्ट या क्रॉप टॉप के कॉम्बो में आने वाले ये Trendy Design को-ऑर्ड सेट मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देने में मददगार साबित हो सकते हैं।