शादी की तरह सगाई का दिन भी लड़कियों के लिए काफी खास होता है। इस दिन लड़कियां अपने ससुरालवालों से पहली बार मिलती हैं। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि वह अपने इस खास दिन पर बेहद खूबसूरत और सुंदर दिखे। इस दिन के लिए लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। वह अपने हेयरस्टाइल से लेकर, अपने मेकअप और ड्रेस आदि के सेलेक्शन पर काफी ध्यान देती हैं। वैसे तो सगाई जैसे मौके पर ज्यादातर लड़कियां लहंगा या फिर गाउन पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो अपने इस खास दिन पर साड़ी पहन सकती हैं। सगाई के दिन यदि आप Saree पहनेंगी तो आपको एक प्यारा सा ट्रेडिशनल लुक मिल सकता है। साथ ही ट्रेंड से हट कर कुछ नया ट्राई करने का मौका भी आपको मिलेगा। स्टाइल स्ट्रीट के तहत आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट साड़ी डिजाइन के ऑप्शन लेकर आए हैं, जो खास सगाई जैसे मौके पर पहनने के लिए उपयुक्त हो सकती हैं।
इंगेजमेंट के लिए किस तरह की साड़ी रहेगी बढ़िया?
- सिल्क साड़ी- सिल्क साड़ी खास अपनी चमक के लिए जानी जाती है। सिल्क की साड़ी पहन कर काफी सुंदर सा लुक मिलता है और आप भीड़ में भी सबसे अलग नजर आ सकती हैं।
- बनारसी साड़ी- अपनी इंगेजमेंट में ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप बनारसी साड़ी को पहन सकती हैं। बनारसी साड़ियां खास अपनी बनावट और चमक के लिए जानी जाती हैं, जिन्हें पहन कर लुक काफी आकर्षक दिखता है।
- पेस्टल रंग की साड़ी- शादी के किसी फंक्शन या फिर सादी के बाद ज्यादातर लड़कियां गहरे रंग की साड़ी, सूट या फिर लंहगा पहनती हैं। ऐसे में थोड़ा अलग लुक पाने के लिए आप इंगेजमेंट के लिए Pastel Saree का चुनाव कर सकती हैं।
- हैवी वर्क वाली साड़ी- सगाई में काफी सारी औरतें साड़ी ही पहन कर आती हैं। ऐसे में उनसे हट कर दिखने के लिए हैवी वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं।
- एम्ब्रॉयडरी या लेस- इंगेजमेंट के लिए एम्ब्रॉयडरी या लेस वाली साड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकती है, जो आपको काफी सुंदर और आकर्षक लुक दे सकती है।