Punjabi Suit को स्टाइल करने में कंफ्यूज हैं? तो 5 विकल्प के साथ जानें आसान तरीके

ट्रेंडी डिजाइन में आने वाले पंजाबी सूट को स्टाइल करने के तरीकों के बारे में जाने यहां। इन 5 विकल्पों के साथ हर बार मिलेगा नया लुक।

Punjabi Suit को स्टाइल करने के तरीके
Punjabi Suit को स्टाइल करने के तरीके

क्या आपके पास भी है पंजाबी सूट सेट का एक खूबसूरत आउटफिट, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि अलग-अलग अवसरों के लिए उसको स्टाइल कैसे करें? तो परेशान न हो क्योंकि हम लेकर आए हैं पांच बेहद ही काम आने वाले विकल्पों के साथ इन्हें स्टाइल करने के टिप्स और ट्रिक्स। इन किफायती ऑप्शन के साथ आप अपने Punjabi Suit के लुक को और भी दमदार बना सकती हैं। विकल्पों के साथ बताई जा रही स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करके इन्हें चाहें तो फंक्शन के लिए स्टाइल करें या फिर कहीं घूमने जाने के लिए। स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में पंजाबी सूट सेट लंबे समय से ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में जो भी आउटफिट डिमांड में होता है, उसे हम ले तो लेते हैं, लेकिन काफी बार उसको स्टाइल करने के तरीके को नहीं जानते हैं। इसी समस्या को हल करने के लिए हमने पंजाबी मोजड़ी जूत्ती, परांदा से लेकर ज्वेलरी सेट, और फुलकारी दुपट्टा आदि के ऑप्शन को नीचे शामिल किया है। विकल्पो के साथ बताई गई नवीनतम पंजाबी सूट स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करके आप अपने सूट सेट को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं और फैशन की दुनिया में अपने लुक से तारीफ बटोर सकती हैं। 

शादी के लिए पंजाबी सूट को स्टाइल करने के टिप्स

अगर आप किसी की शादी में जाने के लिए इस बार साड़ी या लंहगे कि जगह कुछ अलग हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए पंजाबी डिजाइन वाले सूट बेहतर रहेंगे। लेकिन शादी के लिए पंजाबी सूट कैसे स्टाइल करें, इस बारे में सोच रही हैं तो हम आपको कुछ बढ़िया टिप्स देने वाले हैं। जैसे की पहले तो सूट का चुनाव करते हुए रंग और पैटर्न पर सबसे ज्यादा गौर करें। हैवी वर्क के साथ आने वाले पंजाबी सूट को शादी और फंक्शन के लिए आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। जरी या कढ़ाई के काम के साथ आने वाले Punjabi Suit Sets को और बेहतर करने के लिए आप झुमके, चूड़ियां, और हार जैसी पारंपरिक एक्सेसरीज़ को कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर लुक को थोड़ा और मॉर्डन करना हैतो एक स्टाइलिश बेल्ट भी पहन सकती हैं। वहीं पंजाबी सूट सेट का लुक असलियत में तब पूरा होता है जब उसके साथ आप एक सुंदर पोटली बैग भी लें। इसके अलावा फुटवियर में मोजड़ी जुत्ती को भी ट्राई कर सकती हैं।

Top Five Products

  • SWI WITH LABEL Women's Embroidered Phulkari Chiffon Dupatta

    क्या आपका पंजाबी सूट बेहद ही सिपंल और हल्के वर्क के साथ है? और आप ऐसे सिंपल सूट सेट को किसी फंक्शन या शादी में नहीं पहन सकती हैं। तो ऐसे में परेशान होने की जगह इसे एक खूबसूरत प्रिंट के साथ आने वाले फुलकारी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे में शिफॉन के फैब्रिक के साथ तैयार किए गए इस दुपट्टे की बात करें तो इसको आप ब्लैक कलर के Punjabi सूट Set के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें हैवी कढ़ाई का काम दिया गया है, जो सिंपल लुक वाले कुर्ते के साथ अच्छे से पेयर होता है। पिंक से लेकर येलो आदि कई सारे शेड में आने वाले इस दुपट्टे के रंग का चुनाव आप पंसद के अनुसार कर सकती हैं। फ्लोरल पैटर्न के साथ आने वाला यह Phulkari ड्राई क्लीन की मदद से आसानी से साफ करवाया जा सकता है।

    01
  • NMII Bangle Set for Women (Multi-Colour) (P1-2.4)

    किसी फंक्शन में जाना हो या फिर रोजाना में ही एक ट्रे़डिशनल लुक लेना हो, जब तक सही ज्वेलरी के साथ खुद को तैयार न किया जाए, हमारा लुक पूरा नहीं होता है। अब ऐसे में आपने भी अपने Punjabi Design वाले Suit के साथ खुद को सजा तो लिया है, लेकिन अगर फिर भी कुछ कमी रहे गई है, तो आपको इसके साथ मल्टीकलर की चूड़ियाँ ट्राई करनी चाहिए। यह बताया गया यह चूड़ियों का सेट मल्टीकलर में देखने को मिल जाता है। 2 से 4 इंच तक के साइज में आने वाली इन चूड़ियों को मैटल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है जो मजबूत रहेंगी। इसके साथ ही इनमें ग्लॉसी फिनिश टाइप देखने को मिल जाएगी, जिसके तहत इन्हें आप किसी भी टाइप के पंजाबी सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

    02
  • Sukkhi Classy Choker Necklace Earring Jewellery Set

    पंजाबी सूट खुद में ही इतना खूबसूरत होता है कि उसके साथ ज्वेलरी का चुनाव करना अकसर ही मुश्किल हो जाता है। अब आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम ये ज्वेलरी सेट लेकर आए हैं जो मल्टीकलर में मिल रहा है। अपने डिजाइन के चलते ये आसानी से किसी भी कलर के Punjabi Suit फॉर Women के साथ पेयर हो जाएगा। इस सेट में आपको नेकलेस, चौकर, झुमके से लेकर मांगटिका तक मिल रहा है। इन सेट की मदद से आप आसानी से अपने सूट को स्टाइल कर सकती हैं। यह काफी लाइटवेट भी है, जिसके तहत इसको पहनने के बाद आपको समस्या नहीं आएगी। ज्वेलरी सेट में मैटल और अलॉय का मटेरियल दिया गया है और ये हुक क्लोजर के साथ मिल रहा है।

    03
  • DFR Women Payal Punjabi Mojari's Jutis

    हम लड़कियां पूरा तैयार तो हो जाती है, लेकिन आउटफिट के अनुसार सही आउटफिट को स्टाइल नहीं कर पाती हैं। अब ऐसे में पंजाबी सूट सेट के साथ तो मोजरी या जूत्ती ही सबसे बेहतर लगती हैं। इसलिए तो हम भी क्लासी और ट्रेंडी डिजाइन में आने वाली यह Punjabi Juti लेकर आए हैं। क्रीम से लेकर कई सारे शेड में आने वाली यह जूत्ती पुल ऑन क्लोजर के साथ मिल रही है। पानी में भी न खराब होने वाली इस जूत्ती में रबर का सोल मटेरियल दिया गया है जो हर तरह की फ्लोर के लिए बढ़िया रहेगा। फ्लैट हील टाइप के साथ पेश इस जूत्ती को आप सिंपल से लेकर हैवी वर्क के साथ आने वाले सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

    04
  • VTN Women's Patiala Shahi Paranda

    एक पूरा पंजाबी लड़की वाला लुक लेने के लिए आपने आउटफिट से लेकर मेक-अप तक सब कुछ कर लिया है, लेकिन हेयरस्टाइल को लेकर परेशान कुछ समझ नहीं आ रहा है। तो ऐसे में परेशान होने की जगह इस शाही परांदा को ट्राई करके देखें। गोल्डन और मल्टीकलर दो शेड में आने वाला यह परांदा आसानी से आपके पंजाबी लुक को और बेहतर कर देगा। ट्रेडिशनल टाइप के साथ आने वाले इस परांदा में आपको स्ट्रेट स्टाइल देखने को मिल जाएगा। नैचुरल मटेरियल का प्रयोग करके तैयार किए गए इस परांदा को आप क्लिप की मदद से आसानी से अपने बालों में लगा सकती हैं और ट्रेंडी तरीके से अपने पंजाबी सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

    05

सिंपल लुक के पंजाबी सूट सेट को ट्रेंडी कैसे बनाएं?

अगर आपको फैशन की दुनिया में इस समय कौन-सा स्टाइल चल रहा है, इस बारे में पता है तो आप आसानी से किसी भी आउटफिट को बढ़िया तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे में सवाल अगर सिंपल लुक या हल्के काम के साथ आने वाले पंजाबी सूट सेट को ट्रेंडी कैसे बनाएं इस बारे में करें तो आप कुछ तरीको को अपना सकती हैं। जैसे कि सही तरह से दुपट्टे को स्टाइल करना। दुपट्टे को एक साइड में पल्लू की तरह डालें या फिर उसे गर्दन के चारों ओर लपेटकर स्टाइल करें। इसके अलावा आप इसे बेल्ट के साथ भी स्टाइल रर सकती हैं। वहीं अगर सूट सेट सिंपल है तो उसके साथ हैवी वर्क वाले दुपट्टे को आप कंधे पर डालकर क्लासि और एलिगेंट लुक ले सकती हैं। जूती, मोजरी या कोल्हापुरी चप्पल के साथ भी आप अपने लुक को बेहतर कर सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का सहारा लें जैसे कि सूट के डिजाइन के अनुसार झुमके, चूड़ियां और नेकलेस आदि को ट्राई करें। वहीं आप चाहें तो परांदा लगाकर भी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • पंजाबी सूट को अलग-अलग अवसरों के लिए कैसे स्टाइल करें?
    +
    पंंजाबी सूट को अलग-अलग अवसरों पर स्टाइल करने के लिए आपको फंक्शन के अनुसार एक्सेसरीज़, जूते और दुपट्टे का चुनाव करना चाहिए। इसके बाद आप इन्हें अलग-अलग स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • पंजाबी सूट के साथ कौन से एक्सेसरीज़ अच्छे लगते हैं?
    +
    एक बढ़िया ट्रेडिशनल लुक लेने के लिए पंजाबी सूट सेट के साथ झुमके, चूड़ियाँ, हार, और मांग टीका जैसे पारंपरिक एक्सेसरीज़ अच्छी लगती हैं।
  • क्या पंजाबी स्टाइल की कुर्ती को जींस के साथ पहना जा सकता है?
    +
    हाँ, आजकल कुर्ती को जींस के साथ पहनना एक लोकप्रिय ट्रेंड है।
  • पंजाबी सूट को और अधिक फैशनेबल कैसे बनाया जा सकता है?
    +
    इसके कई सारे तरीके हैं, या तो आप ट्रेंडी रंग और पैटर्न वाले सूट सेट का चुनाव करें, या फिर अपने सूट को अलग-अलग तरह के स्लीव्स, नेकलाइन डिजाइन के साथ सिलवा लें। इसके अलावा आप बॉटम वियर भी कई प्रकार के ट्राई कर सकती हैं।