वैसे तो महिलाओं के पास कई तरह की ट्रेंडी ड्रेस और साड़ियां होती हैं, जिन्हें पहनकर वो एक अलग लुक पा सकती हैं। लेकिन जब भी किसी खास फंक्शन या पार्टी की बात आती है, तो ज्यादातर लड़कियां सेक्विन साड़ी पहनना पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आपको मिड नाइट पार्टी में पहनने के लिए साड़ी की तलाश है तो सेक्विन साड़ी को जरूर ट्राई करना चाहिए। आज यहां पर हम सेक्विन साड़ी के कुछ खास कलेक्शन आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप चुन सकती हैं। ये सीक्वेंस साड़ी बहुत ही खूबसूरत हैं, जो मिडनाइट पार्टी के अलावा कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन पार्टी के लिए भी उपयुक्त रहेंगी। इन साड़ियों को पहनना और कैरी करना भी काफी आसान है। खास बात यह है कि सेक्विन साड़ियां हर किसी की बॉडी शेप के अनुसार ढल जाती हैं और एक प्यारा सा लुक देती हैं। स्टाइल वॉल्ट को आप इन सेक्विन साड़ियों से अपग्रेड कर सकती हैं।
मिड नाइट पार्टी में सेक्विन साड़ी के साथ कैसे पाएं स्टाइलिश लुक?
- सही रंग का चयन- अगर आप मिड नाइट पार्टी में पहनने के लिए साड़ी लेने की सोच रही हैं, तो सबसे पहले सही रंग का चयन करें। मिड नाइट पार्टी के लिए आप रॉयल ब्लू, नेवी ब्लू, पिंक या ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी चुन सकती हैं।
- बोल्ड मेकअप- मिड नाइट पार्टी में सेक्विन साड़ी के साथ बोल्ड मेकअप लुक चुनें। इससे आपको स्टाइलिश और मॉर्डन लुक मिलेगा। इसके लिए आप स्मोकी आईज, बोल्ड लिप्स और हाईलाइटेड चीकबोन्स मेकअप लुक अपना सकती हैं।
- हेयर स्टाइल- मिड नाइट पार्टी में सेक्विन साड़ी के साथ आप कोई सुंदर सी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। हालांकि आप चाहें तो अपने बालों को खुला भी रख सकती हैं।
- फुटवियर- मिड नाइट पार्टी में एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो सिक्विन साड़ी के साथ हाई हील्स पहनें। हाई हील्स आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएंगी।
- एक्सेसरीज- एक्सेसरीज की बात करें तो आप अपनी साड़ी के साथ सुंदर सी ज्वेलरी पहन सकती हैं। स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी सिक्विन साड़ी के साथ काफी सुंदर लगेंगी। इसके असाला आप एक सुंदर सा क्लच ले सकती हैं और अपने एक हाथ में वॉच भी पहन सकती हैं।