सावन का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। हिंदू धर्म में इस माह को बहुत ही पवित्र और पावन माना जाता है, क्योंकि इस पूरे महीने शिव जी और मां पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही इस महीने से कई सारे त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में इस पूरे माह लड़कियां ज्यादातर ट्रेडिशनल कपड़े ही पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस महीने कुछ ट्रेडिशनल और एथनिक लुक कैरी करना चाहती हैं, लेकिन अपने कंफर्ट के साथ भी समझौता नहीं करना चाहती हैं, तो यहां दिए गए कलेक्शन पर नजर डाल सकती हैं। यहां पर आपके लिए कुछ स्टाइलिश डिजाइन वाली कुर्ती के विकल्प दिए जा रहे हैं। अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक से बनी ये कुर्तियां काफी ज्यादा सुंंदर हैं। साथ ही इनमें आपको अलग-अलग डिजाइन और रंग के विकल्प देखने को मिल जाएंगे। अपनी स्टाइल स्ट्रीट में इन स्टाइलिश डिजाइन वाली कुर्ती को शामिल करके आप ट्रेडिशन के साथ मॉर्डन लुक पा सकती हैं। कुर्ती पहनने के का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये काफी आरामदायक होती हैं और इन्हें आप अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
कुर्ती को सावन में कैसे स्टाइल करें?
- बॉटम वियर- सावन में अलग-अलग लुक पाने के लिए आप अलग-अलग तरह का बॉटम वियर पहन सकती हैं। आरामदायक, स्टाइलिश और कैजुअल लुक पाने के लिए आप कुर्ती को पैंट या लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं। वहीं अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो इसके साथ प्लाजो या शरारा पहन सकती हैं और इसके साथ दुपट्टा भी ले सकती हैं। वहीं कुछ अलग लुक पाने के लिये आप कुर्ती को स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। अगर आप सावन सोमवार का व्रत रखती हैं तो कुर्ती के साथ स्कर्ट पहन कर फेमिनिन और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
- ज्वेलरी- कुर्ती को ज्वेलरी के साथ स्टाइल करने से एक आकर्षक और सुंदर लुक मिलता है, जैसे कि नेकलेस, ईयररिंग्स और बैंगल्स। लेकिन कुर्ती के साथ ज्यादा भारी भरकम ज्वेलरी पहनने से बचें। इसके साथ कानों झुमकी और चूड़ियां पहन सकती हैं। वहीं अगर किसी खास मौके या फिर सावन सोमवार का व्रत रखती हैं तो इस दिन अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए आप सुंदर सा नेकलेस भी पहन सकती हैं।
- मेकअप- सावन के महीने में चाहे आप किसी खास मौके पर कुर्ती पहन रही हैं या फिर ऑफिस पहन कर जा रही हैं। इसके साथ मेकअप करना न भूलें। मौके के हिसाब से आप मेकअप भी कर सकती हैं। ऑफिस कॉलेज जा रही हैं तो हल्का मेकअप ही रखें।
- फुटवियर- कुर्ती के साथ जूती, मोजड़ी या कोल्हापूरी चप्पल काफी अच्छे लगते हैं। हालांकि आप अगर हील्स पहनने में कंफर्टेबल हैं तो इसके साथ पेंसिल हील या वेजेस भी पहन सकती हैं।