बॉलीवुड की हसीनाएं जिस तरह के कपड़े पहनती हैं वे चलन में आ जाते हैं। फिर चाहे कोई आधुनिक ड्रेस हो या पारंपरिक साड़ियां, अपनी पसंदीदा अदाकाराओं को आपने कई तरह के कपड़ों में देखा होगा। हालांकि, वे तो अक्सर महंगी डिजाइनर साड़ियां ही पहनती हैं जो शायद हर किसी के बजट में न आएं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कम दाम में आपको Bollywood Sarees मिल सकती हैं; तो? इसी कड़ी में हम आपको हर रंग की कुछ साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी हद तक बॉलीवुड फैशन से मेल खाती हैं। इसी तरह की मिलती-जुलती साड़ियों को आपने जान्हवी कपूर, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित के अलावा और भी कई बड़ी हिरोइनों को पहने देखा होगा। इन साड़ियों को आप आप पूजा पाठ से लेकर कॉकटेल और रिसेप्शन पार्टी में भी पहन सकती हैं जो आपको काफी खूबसूरत दिखेंगी। इन सभी साड़ियों में अलग-अलग रंग, पैटर्न और डिजाइन मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बना सकती हैं।
2025 में बॉलीवुड में किस तरह की साड़ियां ट्रेंड में हैं?
अवॉर्ड फंक्शन हो या किसी फिल्म का प्रमोशन, कोई पार्टी हो या किसी अन्य तरह का समारोह; बॉलीवुड की हिरोइनों को आपने बहुत बार अलग-्लग तरह की साड़ी पहने देखा होगा। लेकिन अगर आप यह सोच रही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह की साड़ियां ट्रेंड कर रही है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। बता दें कि आजकल बॉलीवुड में ऑर्गेनसा फैब्रिक की साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं जिसे आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्रियों को भी पहनते हुए देखा गया है। इनमें वे काफी आकर्षक दिखती हैं। इसके अलावा बॉलीवुड में शिफॉन साड़ियां भी काफी ट्रेंड में हैं जिन्हें आलिया भट्ट से लेकर काजोल और रश्मिका मंदाना जैसी अदाकाराओं ने पहना है। इस प्रकार की Designer Sarees को उन्हें किसी इवेंट या फिर गेट टूगेदर में पहनते हुए देखा होगा। बॉलीवुड में सिल्क मटेरियल से बनी साड़ी हमेशा ट्रेंड करती है और इसे रेखा जैसी बड़ी हस्ती, साई पल्लवी, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी जैसी हीरोइन पहनना पसंद करती हैं। सिल्क में चमकदार और गहरे रंग की साड़ियां हमेशा से ट्रेंड में रहती हैं जिन्हें आप अलग-अलग अवसर जैसे कि पूजा पाठ या फिर खास मौके पर पहन सकती हैं। यहां तक की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ियां भी काफी चर्चा में हैं, जिसमें आपको अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न देखने को मिलते हैं। इस तरह की साड़ियों को नोरा फतेही से लेकर अनन्या पांडे, प्रीति जिंटा और करीना कपूर खान ने पहना है।